सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दिनांक 28 जुलाई 2025 को हाथीनाला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कदम, पीपल, बरगद एवं नीम के पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह, मंदिर के पुजारी सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, संतजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।