बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नगर पंचायत अनपरा की लापरवाही को लेकर कावड़ियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। रविवार को डिबुलगंज से सैकड़ों की संख्या में कावड़िए गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते झींगुरदाह के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर झरिया (नदी) में जल भरने पहुंचे, लेकिन वहां न तो सफाई की व्यवस्था थी, न ही प्रकाश की, और न ही महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने हेतु कोई चेन्जिंग रूम उपलब्ध था।
कावड़िया संतोष गुप्ता ने नगर पंचायत अनपरा की ईओ अपर्णा मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में साफ-सफाई, बिजली और महिलाओं के लिए चेन्जिंग रूम की मांग की गई थी। ईओ ने आश्वासन दिया था कि दो दिन में व्यवस्था करा दी जाएगी, लेकिन मौके पर कोई सुविधा नहीं मिली।
स्थिति बिगड़ने पर कावड़ियों ने नाराजगी जताते हुए तत्काल अनपरा थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा को सूचना दी। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर झरिया के पास लाइट की व्यवस्था कराई, जिसके बाद कावड़ियों का गुस्सा शांत हुआ।
संतोष गुप्ता ने कहा, “अगर नगर पंचायत अनपरा व्यवस्था नहीं करा सकती थी तो पहले ही मना कर देना चाहिए था। हम स्वयं सफाई, लाइट और महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था कर लेते।”
उन्होंने आगे कहा, “एक ओर हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कावड़ियों पर फूल बरसा रहे हैं और उनकी सुविधा के लिए प्रयासरत हैं, वहीं नगर पंचायत अनपरा की ईओ पूर्व में बताने के बावजूद ध्यान नहीं दे रही हैं।”