अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंबोडिया-थाईलैंड युद्धविराम में अपनी भूमिका का बखान किया। साथ ही कहा कि उन्होंने अपनी टीम को दोनों दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट और थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई से बात की। दोनों को चेतावनी दी कि जब तक संघर्ष जारी रहेगा, कोई व्यापार समझौता नहीं किया जाएगा।
मेरी कोशिशों के बाद दोनों देश युद्धविराम के लिए तैयार हुए
ट्रंप ने स्कॉटलैंड से ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘अभी थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और कंबोडिया के प्रधानमंत्री से बात की। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी कोशिशों के बाद दोनों देश अब युद्धविराम और शांति के लिए तैयार हो गए हैं। सभी को बधाई! इस युद्ध को समाप्त करके, हमने हजारों लोगों की जान बचाई है।’
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: शुरू हुआ दिलीप कुमार और राज कपूर के घरों का नवीनीकरण; 2016 में घोषित किया गया था राष्ट्रीय विरासत
मैंने सिर्फ छह महीनों में कई युद्ध समाप्त कर दिए हैं
ट्रंप ने आगे कहा कि मैंने अपनी व्यापार टीम को व्यापार पर बातचीत फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अब तक सिर्फ छह महीनों में कई युद्ध समाप्त कर दिए हैं। मुझे प्रेसिडेंट ऑफ पीस होने पर गर्व है।’ सप्ताहांत में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों नेताओं से साफ कहा था कि जब तक तुम युद्ध नहीं रोकते हो, तब तक अमेरिका तुम्हारे साथ कोई व्यापार नहीं करेगा।
स्टारमर के साथ बैठक के दौरान लिया कूटनीतिक सफलता का श्रेय
ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने इस कूटनीतिक सफलता का श्रेय लिया। उन्होंने कहा, ‘हमने उस युद्ध को सुलझा लिया, आपने शायद देखा होगा कि यह बात इंटरनेट पर थी। हमने व्यापार के जरिये यह हल निकाला। मैंने उन्हें कहा कि मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ व्यापार नहीं करना चाहता, जो एक-दूसरे को मार रहे हों, और इस तरह हमने समाधान निकाल लिया।’
मलयेशिया के प्रधानमंत्री ने की थी युद्धविराम की घोषणा
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच युद्धविराम की घोषणा मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने की थी। वह इस समय दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) के अध्यक्ष हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अनवर ने राजधानी कुआलालंपुर के पास अपने आधिकारिक आवास पर कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट और थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई के बीच वार्ता की मध्यस्थता की।
ये भी पढ़ें: China: दलाई लामा से मिले चेक राष्ट्रपति पेट्र पावेल तो चीन को लगी मिर्ची, दूतावास ने देर रात जारी किया नोटिस
युद्धविराम की घोषणा के बाद भी लड़ाई जारी रहने की खबरें
रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड और कंबोडिया दोनों ही एक-दूसरे पर लड़ाई शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं। इस संघर्ष में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इन दोनों देशों के बीच सीमा विवाद दशकों पुराना है। युद्धविराम की घोषणा के बाद भी लड़ाई जारी रहने की खबरें आ रही हैं।
कंबोडियाई पक्ष के एक निकासी आश्रय के प्रमुख मौन नारा ने युद्धविराम की घोषणा के कुछ घंटों बात कहा कि मुझे अभी भी गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है। युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। देखते हैं आधी रात तक क्या होता है।