नाग पंचमी हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. आज मंगलवार 29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. यह दिन नागों की पूजा के लिए समर्पित होता है.

पौराणिक कथा के अनुसार, आस्तिक मुनि द्वारा नागों के जीवन की रक्षा के बाद से ही नाग पंचमी का पर्व नागों के सम्मान में मनाया जाता है.

धार्मिक मान्यता है कि, नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष दूर होता है, शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नाग धरती के संतुलन, वर्षा और संपदा से जुड़े हुए हैं.

इसी के साथ नाग पंचमी का मानसिक शांति और आत्मशुद्धि का अवसर भी है. शास्त्रों के अनुसार, नागों को देवता के समान पूजनीय बताया गया है. नागों की पूजा से भय, क्रोध, ईष्या जैसे विषैले विचार भी दूर होते हैं.

जिस प्रकार नाग अपने भीतर जहरीले विष को रखकर भी संतुलित रहते हैं, ठीक उसी तरह हम मनुष्यों को भी अपने भीतर उठ रहे विषैले विचारों जैसे-घृणा, क्रोध, ईष्या, लोभ आदि का त्याग कर संतुलित और संयम रहना चाहिए.

इसलिए नाग पंचमी आत्ममंथन का दिन भी है जब हम अपने भीतर झांककर यह तय करें कि, ऐसी कौन सी चीज है जो हमारे जीवन में जहर घोल रही है. नाग पंचमी के शुभ दिन इन विषैली चीजों को अपने जीवन से दूर कर दें.
Published at : 29 Jul 2025 11:04 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज