Last Updated:
संजय दत्त आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर संजू बाबा ने फैंस को खास तोहफा दिया है. हाल ही में मेकर्स ने उनकी अपकमिगं फिल्म ‘द राजा साब’ से उनका दमदार लुक जारी किया है. इस लुक को देखने के बाद …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल जीत रहा संजय दत्त का ये अवतार.
- मेकर्स ने द राजा साहब से संजय का लुक किया शेयर.
- लुक देख संजय दत्त के मुरीद हुए फैंस.
दरअसल, इस फिल्म में प्रभास जैसे सुपरस्टार हैं. ये एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है, जिसका निर्देशन मारुति ने किया है. फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया है, और इसका संगीत थमन ने तैयार किया है. संजय दत्त ‘द राजा साब’ के अलावा उनके पास बोयापति श्रीनू की फिल्म ‘अखंड 2’ है, जो एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ है, जिसमें वह एक बार फिर खलनायक की भूमिका में लौट रहे हैं.
वायरल हो रहा संजय दत्त का लुक
मंगलवार को जारी हुए पोस्टर में फैंस को संजय दत्त का बेहद दिलचस्प और अलग लुक देखने को मिला. पोस्टर में वह उम्रदराज व्यक्ति के रोल में नजर आ रहे हैं. उनके लंबे और सफेद बाल और झुर्रियों से भरा चेहरा है. इस लुक में उनका किरदार रहस्यमय व्यक्तित्व की तरह लगता है. पोस्टर में मकड़ी के जाले और जर्जर कमरा नजर आ रहे हैं.