मथुरा/एबीएन न्यूज। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने कहा है कि “आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं।”
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि यदि कोई युवक चार लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह सकता, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है। इसी प्रकार, जो लड़की चार पुरुषों से संबंध बना चुकी है, वह एक पति को स्वीकार करने की मानसिकता नहीं रख पाती। उन्होंने दावा किया कि मुश्किल से कुछ ही कन्याएं ऐसी हैं जो पवित्र जीवन जीकर केवल एक पुरुष को समर्पित होती हैं।
उन्होंने युवाओं के बदलते रिश्तों को लेकर चिंता जताई और कहा कि ऐसे लोग न तो सच्चे पति बन सकते हैं और न ही सच्ची बहुएं। इस बयान के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स ने इसे “महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक” और “छोटी सोच” वाला बयान बताया है, वहीं कुछ लोग उनके विचारों से सहमति भी जता रहे हैं।