Last Updated:
जेनिफर मिस्त्री ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी पर दुर्रव्यवहार का आरोप लगाया और दिशा वकानी की वापसी पर खुलासा किया कि लॉकडाउन में वापसी की योजना थी, लेकिन वह नहीं आईं.
हाइलाइट्स
- जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर दुर्रव्यवहार का आरोप लगाया.
- दिशा वकानी लॉकडाउन में लौटने वाली थीं, लेकिन नहीं आईं.
- दिशा वकानी ने शो में वापसी के लिए ब्लाउज का माप दिया था.
जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया कि दिशा, नेहा और वह रूममेट्स रही हैं. उन्होंने 5 साल वैनिटी शेयर की है. ऐसे में वह काफी क्लोज रहे हैं. मगर दिशा वकानी कभी भी पर्सनल बात शेयर नहीं करती. मगर वह फैमिली पर्सन हैं.वह बहुत ही नेकदिल इंसान हैं. वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. मगर बच्चे होने के बाद वह पूरी तरह बच्चों और परिवार में व्यस्त हो गई.
ब्लाउज का माप देकर गई थीं
जेनिफर मिस्त्री ने ये भी बताया कि मेकर्स ने दिशा के आगे मिन्नतें की थी शो में लौटने के लिए मगर वह नहीं आईं. 8 साल हो गए हैं. मगर एक बार उनकी वापसी की बात बनी थी. लॉकडाउन के बाद वह आई थीं. उन्होंने कहा था कि वह कल से आ रही हैं. वह ब्लाउज का माप भी देकर गई थीं. मगर फिर वह नहीं आईं. असली कारण तो उन्हें नहीं पता मगर कुछ इंटरनल कारण होगा. फिर बाद में पता चला कि दिशा वकानी दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं. तो मेकर्स समझ गए कि उन्हें वापस लाना पॉसिबल नहीं होगा.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें