मोहित सूरी ने कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अहान YRF के साथ सात साल तक वर्कशॉप कर रहे थे. उन्हें एक भव्य फिल्म से लॉन्च किया जाना था, लेकिन फिर कोविड-19 की वजह से इंडस्ट्री में सब कुछ बदल गया और वो फिल्म पर पानी फिर गया.’
रातोंरात टूटा रिकॉर्ड, लोगों ने सुने तानें
‘मैं सिर्फ YRF से ही लॉन्च होऊंगा’
मोहित सूरी ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि कोरोना के बाद आदि सर (आदित्य चोपड़ा) ने उसे बुलाया और कहा कि उसकी प्रतिभा में उनका विश्वास एक भी प्रतिशत कम नहीं हुआ है, लेकिन अगर वह चाहे तो स्टूडियो के बाहर भी मौके तलाश सकता है. क्योंकि कोई गारंटी नहीं थी कि वो प्रोजेक्ट फिर बनेगा. लेकिन वो लेकिन बच्चा अड़ा रहा. अहान ने साफ कहा था- ‘मैं सिर्फ YRF से ही लॉन्च होऊंगा.’ और वही हुआ.
300 करोड़ी क्लब में शामिल होगी ‘सैयारा’
2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हुई सैयारा
फिल्म में दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को काफी सराहा जा रहा है. राजेश कुमार, वरुण बडोला, आलम खान, शान ग्रोवर और सिड मक्कड़ जैसे कलाकारों ने भी शानदार एक्टिंग की है. मोहित सूरी की स्टोरीटेलिंग ने इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल कर दिया है.