Last Updated:
सुपरस्टार रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने चेन्नई स्थित घर के लॉन में फिसलकर गिरते हैं. फैंस उनकी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब लोगों का गुस्सा फू…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रजनीकांत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
- फैंस ने रजनीकांत की प्राइवेसी पर चिंता जताई.
- रजनीकांत फिल्म ‘कूली’ की तैयारियों में बिजी हैं.
सामने आए वीडियो की शुरुआत में वह एक कैज़ुअल टी-शर्ट पहने हुए घर से बाहर निकलते हैं, देखने में लगता है कि वह सुबह का अखबार उठाने के लिए आए, जैसे ही वह वापस मुड़ते हैं, गीली जमीन पर उनका पैर फिसलता है और वे जोर से गिरते हैं, लेकिन बिना घबराए, वह तुरंत उठते हैं और आराम से वापस अपने घर की ओर बढ़ जाते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कई फैंस जहां उनकी तबीयत को लेकर चिंतित दिखे, वहीं ज़्यादातर लोगों ने इस फुटेज के लीक होने पर गुस्सा जताया. लोगों का कहना है कि ये उनकी प्राइवेसी पर हमला है. एक यूजर ने पूछा, ‘इतना पर्सनल वीडियो लीक कैसे हुआ? दूसरे ने लिखा, ‘लोग दूसरों की कमजोरी के पलों को रिकॉर्ड करके व्यूज के लिए शेयर करते हैं, ये बहुत ही शर्मनाक है. हर किसी को प्राइवेसी का हक है.’एक अन्य यूजर ने कमेंट लिखा, ‘लगता है किसी ने चोरी-छुपे रिकॉर्ड किया है.
View this post on Instagram