रामपुर के मिलक में पाकबड़ा के युवक को लोगों ने घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। अगवानपुर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी इकरार सोमवार की रात करीब एक बजे तीन साथियों के साथ आम के बाग बैठे थे। बताया जा रहा कि उनके पास एक टॉर्च थी जिससे वह सराय फारुख मोहल्ले में बार-बार लाइट मार रहे थे। इस पर मोहल्ले के लोगों को शक हुआ।

2 of 10
रामपुर जिले में ड्रोन की दहशत
– फोटो : संवाद
लोग मोहल्ले में जमा हो गए और चोर का शोर मचाकर लाठी डंडे के साथ बाग में घुस गए। भीड़ ने चारों तरफ से घेरकर इकरार को पकड़ लिया जबकि तीन युवक मौके से भाग गए। आरोप है कि लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और टॉर्च छीनकर उसके मुंह पर मार दी जिसमें वह घायल हो गए। इकरार ने चौकी में तहरीर दी है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि युवक से संपर्क किया जा रहा है।

3 of 10
रामपुर जिले में ड्रोन की दहशत
– फोटो : संवाद
उधर, ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 11 बजे नगर में मानसिक रूप से कमजोर महिला घूम रही थी। लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को अपने साथ थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि महिला रामपुर जिले स्वार थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव की रहने वाली है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सोमवार को वह घर से निकलकर ठाकुरद्वारा पहुंच गई थी।

4 of 10
रामपुर जिले में ड्रोन की दहशत
– फोटो : संवाद
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह परिजनों को बुलाकर महिला को सौंप दिया गया। तीसरी घटना रामपुर के मिलक की है। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोबिन नगर निवासी टेंपो चालक आसिफ अपने पिता हारून के साथ व्यापारी के यहां चाय की पत्ती की डिलीवरी देने पहुंचा था। कमर में दर्द होने के कारण वह तहसील परिसर में खाली पड़े एक तख्त पर आराम करने लेट गया।

5 of 10
रामपुर जिले में ड्रोन की दहशत
– फोटो : संवाद
इसी दौरान कुछ लोग आए और वह बिना उनसे कुछ पूछे पीटने लगे और कहने लगे कि अपने और साथियों का नाम बताओ। तब उसने बताया कि वह चाय की पत्ती उतारने अपने पिता के साथ मिलक आया है। कोतवाल धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि टेंपो में चाय की पत्ती की डिलीवरी देने आए टेंपो चालक को भीड़ ने पीटा है जिससे वह घायल हो गया। चालक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करेगी।