Movie Review
धड़क 2
कलाकार
तृप्ति डिमरी
,
सिद्धांत चतुर्वेदी
,
सौरभ सचदेवा
,
विपिन शर्मा
और
जाकिर हुसैन
लेखक
राहुल बडवेलकर
और
शाजिया इकबाल
निर्देशक
शाजिया इकबाल
निर्माता
करण जौहर
,
उमेश कुमार बंसल
,
अदार पूनावाला
,
अपूर्वा मेहता
,
मीनू अरोड़ा
,
सोमन मिश्रा
और
प्रगति देशमुख
रिलीज
1 अगस्त 2025
हमारे समाज में जातिवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं। भले ही देश को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन सोच में बदलाव आज भी अधूरा है। सिनेमा समाज का आईना होता है और जब कोई फिल्म जातिवाद जैसे गंभीर विषय को उठाती है, तो उम्मीद की जाती है कि वो ऑडियंस को सोचने पर मजबूर करे।
‘धड़क 2’ भी एक ऐसी ही कोशिश है। यह फिल्म तमिल क्लासिक ‘परियेरुम पेरुमल’ से प्रेरित है, जिसने जाति संबंधी अन्याय को प्रभावी ढंग से दिखाया था। लेकिन हिंदी में उसका असर उतना तीखा महसूस नहीं होता।