Putrada Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी का खास महत्व होता है, लेकिन सावन महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी, यानी पुत्रदा एकादशी, का स्थान और भी ऊंचा माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से न सिर्फ मोक्ष की प्राप्ति होती है, बल्कि संतान प्राप्ति की इच्छा भी पूरी होती है.
इस व्रत को खासतौर पर संतान की कामना करने वाले दंपति रखते हैं, लेकिन आम श्रद्धालु भी इसे रख सकते हैं और मनचाही मुरादें पा सकते हैं.
कब है पुत्रदा एकादशी 2025 में?
वेदिक पंचांग के अनुसार, सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 4 अगस्त को सुबह 11:41 बजे शुरू होगी और 5 अगस्त दोपहर 1:12 बजे तक चलेगी. लेकिन सनातन परंपरा के अनुसार, व्रत और पूजा तिथि उदय तिथि यानी सूर्योदय के आधार पर मानी जाती है. इसीलिए पुत्रदा एकादशी व्रत 5 अगस्त 2025, मंगलवार को रखा जाएगा.
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र को साफ स्थान पर रखें. दीपक जलाएं, पीले फूल और तुलसी अर्पित करें, और व्रत का संकल्प लें. विष्णु सहस्रनाम, श्रीसूक्त, या लक्ष्मी अष्टोत्तर का पाठ करें. दिनभर उपवास रखें और शाम को भी भगवान को भोग लगाकर आरती करें.
व्रत का पारण कब करें?
व्रत का पारण (व्रत खोलने का समय) 6 अगस्त 2025 को सुबह 5:45 से 8:26 बजे तक रहेगा. इस समय के भीतर स्नान करके लक्ष्मी-नारायण जी की पूजा करें, फिर जरूरतमंदों को अन्न या वस्त्र दान करें और व्रत खोलें.
जो दंपति संतान की प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, उनके लिए यह व्रत विशेष फलदायक माना गया है. इसके अलावा, नवविवाहित जोड़े भी इस व्रत को रख सकते हैं. कहा जाता है कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से हर श्रद्धालु की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.
क्या है इस बार का शुभ योग?
इस बार पुत्रदा एकादशी पर दो खास योग बन रहे हैं-
- इंद्र योग, जो शुभ और लाभकारी माना गया है.
- भद्रा योग, जो सुबह 11:43 बजे तक स्वर्गलोक में रहेगा और उसके बाद पाताल लोक में प्रवेश करेगा.
- मान्यता है कि जब भद्रा स्वर्ग या पाताल लोक में होती है, तब पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.










