Last Updated:
बॉबी देओल और काजोल की फिल्म ‘गुप्त’ के डायरेक्टर राजीव राय ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थीं जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ना पड़ा था. उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सीआईडी …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राजीव राय को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलीं.
- सुरक्षा के लिए CID से ट्रेनिंग लेनी पड़ी.
- डर के कारण राजीव राय ने देश छोड़ दिया था.
अब आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों फिल्मों के न तो एक्टर्स सेम हैं, न तो कहानी मिलती-जुलती है, तो आखिर इन दोनों में क्या समानता है. दरअसल, इन दोनों फिल्मों में समानता ये है कि इन दोनों ने ही बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और इन दोनों को एक ही डायरेक्टर ने बनाया था. ये फिल्में इस डायरेक्टर के लिए काल साबित हुई थीं. इनके बॉक्स-ऑफिस पर हिट होते ही डायरेक्टर राजीव राय की मुश्किलें बढ़ गईं.
भारत छोड़ ब्रिटेन शिफ्ट हो गए थे ‘गुप्त’ डायरेक्टर राजीव राय

राजीव राय
अंडरवर्ल्ड से मिल रही थी धमकियां
डायरेक्टर ने बताया कि बॉबी देओल और काजोल की फिल्म ‘गुप्त’ के बाद से उनकी दिक्कत शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने 2 फिल्में बनाई थीं जो कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थीं जो उनके लिए बहुत परेशान करने वाला था. वो कहते हैं, ‘अगले दिन मेरे लैंडलाइन पर फोन आया और किसी ने मुझसे पैसे मांगे. मैंने कुछ नहीं कहा. हमनें कभी बात नहीं की और मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया और उन्होंने मुझे बात न करने को कहा’.
डायरेक्टर राजीव राय आगे कहते हैं कि उनके ऑफिस में रिकॉर्डर थे और उन्होंने सब रिकॉर्ड करके पुलिस को भेज दिया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने फोन पर चार-पांच सेकेंड तक बात की थी और वो समझ गए थे कि कुछ गलत इसलिए उन्होंने बात नहीं की. अपनी आपबीती आगे बताते हुए राजीव राय कहते हैं कि पुलिस ने उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सीआईडी से ट्रेनिंग लेने के लिए कहा था. हालांकि इन सब घटनाओं के बाद डायरेक्टर ने रातोंरात देश छोड़ दिया था. अब वो कई साल बाद देश लौटे हैं.