Last Updated:
शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड जीता. विक्रांत मैसी ने उनके साथ बेस्ट एक्टर अवॉर्ड साझा किया. फैंस के साथ-साथ सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं. अब कमल हासन ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने शाह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कमल हासन ने शाहरुख को देरी से नेशनल अवॉर्ड देने की बात कही.
- कमल हासन ने नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले कलाकारों पर अपना रिएक्शन दिया.
- कमल हासन पिछली बार ‘ठग लाइफ’ में नजर आए थे.
कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के लिए बधाई शाहरुख खान. इस सम्मान की आपको लंबे समय से दरकार थी, जिस तरह से आपका विश्व सिनेमा में प्रभाव रहा है.’ उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा और एक्टर विक्रांत मैसी को भी ’12th फेल’ के लिए बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ’12th फेल’ एक मास्टरपीस थी, जिसने मुझे अंदर तक प्रभावित किया. इसने स्ट्रगल की कीमत बताई और लाखों लोगों को प्रेरित किया. इस सम्मान के लिए विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांत मैसी को बधाई, जिसके आप हकदार थे.’
कमल हासन ने रानी मुखर्जी को भी सराहा, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए मिला. उनके बारे में कमल हासन ने लिखा, ‘ऐसा किरदार जो बहुत ही डायनमिक और नाजुक भी था, उसके लिए आपको नेशनल लेवल पर सराहा जाना चाहिए ही था.’ एक्टर ने तमिल फिल्म ‘पार्किंग’ को भी बधाई दी, जिसने तीन अवॉर्ड जीते. इसने बेस्ट रीजनल फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इसके प्रोड्यूसर्स को बधाई दी.

(फोटो साभार: X@ikamalhaasan)
कमल हासन ने दोस्त को दी बधाई
कमल हासन ने म्यूजिक डायरेक्टर जीवी. प्रकाश को भी बधाई दी. उन्हें फिल्म ‘वाथी’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. उन्होंने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस उर्वशी की भी तारीफ की. उर्वशी को ‘उल्लोजहुक्कु’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. एक्टर ने ‘लिटल विंग्स’ के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जीतने के लिए सरवनानुत्थु सौंदरपंडी और मीनाक्षी सोमन को भी बधाई दी.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें