लखनऊ/एबीएन न्यूज। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुसंधान डिज़ाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ने स्वच्छता और साफ-सफाई के राष्ट्रीय मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान आरडीएसओ रेलवे अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ ली और अस्पताल परिसर के भीतर व बाहर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के तहत हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान में सफाई कर्मचारियों को तौलिए और साबुन वितरित किए गए। यह कदम न केवल कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक है बल्कि स्वच्छता मिशन में एकजुटता का संदेश भी देता है। अस्पताल प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को समाज में उनकी अहम भूमिका के लिए सराहा और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया।
इसके अतिरिक्त, आरडीएसओ परिसर में सिविल निदेशालय द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर परिसर की सफाई की और ‘स्वच्छ भारत’ के निर्माण में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली।

आरडीएसओ के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन न केवल कार्यस्थल को स्वच्छ रखने में सहायक होते हैं बल्कि कर्मचारियों के बीच टीम भावना और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करते हैं। स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर स्वच्छता का संकल्प लेना राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक प्रेरक कदम है।