सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की ओर से जानकारी दी गई है कि ‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम० युवा)’’ योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 06 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र में किया जाएगा।
यह कार्यशाला दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली में विश्वविद्यालयों, डिग्री कालेजों, इंजीनियरिंग कालेजों, स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन केन्द्रों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थानों के अंतिम वर्ष के छात्र, पास आउट छात्र एवं अन्य संभावित लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इस सत्र में योजना के पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी और इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।
द्वितीय पाली में समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों, जिला समन्वयकों, एलडीएम, सीएससी केन्द्रों के संचालकों, प्रशिक्षणदायी संस्थाओं (जैसे आरसेटी, कौशल विकास मिशन) तथा अन्य संबंधित विभागों जैसे एनआरएलएम आदि को आमंत्रित किया गया है। इस सत्र में प्रत्येक जिले में 70-80 इनोवेटिव परियोजनाओं, बिजनेस ऑन व्हील्स और फ्रेंचाइजी बिजनेस के संबंध में प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को उद्यमिता से जोड़ते हुए उन्हें इनोवेटिव बिजनेस की दिशा में प्रोत्साहित करना है। जनपद के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, इंजीनियरिंग संस्थानों एवं अन्य शिक्षण केन्द्रों के अंतिम वर्ष/पास आउट छात्र एवं संभावित लाभार्थी इस कार्यशाला में सादर आमंत्रित हैं।