बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मयोरपुर ब्लॉक के ग्राम घरसड़ी में बारिश के कारण सड़क पर जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि अंगिरा प्रसाद के सामने से गुजरने वाली सड़क पर पानी भरने से लोगों को आने-जाने में परेशानियां हो रही हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष अईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन फंड और कार्य योजना में न होने का हवाला देकर मामला निस्तारित कर दिया गया। समाधान न मिलने पर ग्रामीणों ने 2 जुलाई को डीएम कार्यालय सोनभद्र में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के लिए पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी यशवंत गौतम ने निरीक्षण के बाद बताया कि पूर्व में एनसीएल द्वारा बनाई गई डामर सड़क टूट चुकी है और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। अधिकारी ने यह भी बताया कि सड़क पर कुछ ग्रामीण मालिकाना हक दिखा रहे हैं, जिससे सड़क निर्माण कार्य कर पाना कठिन हो रहा है। स्थानीय निवासी विद्यावती ने कहा कि जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सड़क पुरानी है और ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए सरकार से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। इस मौके पर विनोद भरती, अरुण पांडेय, इंद्रेश भारती, रविंद्र दुबे, विद्यावती, कांता प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।