Last Updated:
Coolie Trailer Out: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसमें आमिर खान और नागार्जुन का एक्शन अवतार दिखा. लोकेश कनागराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत का विंटेज स्वैग है.
हाइलाइट्स
- रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ.
- आमिर खान और नागार्जुन का एक्शन अवतार दिखा.
- अनिरुद्ध का बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर को खास बनाता है.
लोकेश कनागराज के डायरेक्शन में बनी ‘कुली’ में रजनीकांत की स्टाइलिश एंट्री, दमदार डायलॉग्स, एक्शन सीन और मास-स्टाइल सीन आपको एक्साइटेड कर देते हैं. फिल्म में कन्नड़ स्टार उपेंद्र भी अहम रोल में हैं. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दमदार है, जो अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और कई बड़े कलाकार अहम रोल में हैं.
‘कुली’ के साथ ही रजनीकांत के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे
‘कुली’ के ट्रेलर के लॉन्च पर इसके ऑडियो लॉन्च का इवेंट भी रखा गया. इस म्यूजिक इवेंट को रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने को भी सेलिब्रेट किया गया. ‘कुली’ की कहानी चंद्रु अनबझगन ने लिखी है. 2 घंटे 48 मिनट की यह फिल्म सोने की तस्करी करने वाले देवा की कहानी है. देवा का किरदार रजनीकांत ने निभाया है.
ऐसी है ‘कुली’ की कहानी
देवा अपने पुराने गिरोह को फिर से ज्वाइन करता है. लेकिन उसके साथ कई तरह के कन्फ्लिक्ट होते हैं. वह अपना नया गैंग बनाने की कोशिश करता है, तब कई ट्विस्ट् एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं. फिल्म में श्रुति हासन ने देवा के दोस्त की बेटी का किरदार निभाया है. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में पैन इंडिया लेवेल पर रिलीज होगी.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें