Last Updated:
फिल्मों में साथ काम करने वाले कलाकारों का प्यार में पड़कर शादी करना आम बात है. जैसे कि सूर्या – ज्योतिका, अजीत शालिनी आदि. ज्यादातर फिल्मों में हीरो-हीरोइन के रूप में काम करने वाले कलाकार शादी कर लेते हैं. लेकिन, हम जिस जोड़ी की बात कर रहे हैं, उन्होंने सीरियल में आंटी और बेटे का किरदार निभाया था. लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने शादी कर ली. प्यार ने दोनों को एक कर दिया. सीरियल की हीरोइन ने अपने से 8 साल छोटे एक्टर से शादी कर सबको चौंका दिया.
2010 से 2011 तक हिंदी में प्रसारित हुआ सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’. इस हिंदी सीरियल में मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट थीं. उसी सीरियल में एक्टर सूयश राय ने उनके बेटे बने विवयन डिसेना के दोस्त का किरदार अदा किया था. विवयन के दोस्त के रोल में नजर आए सूयश सीरियल में किश्वर के बेटे के उम्र के थे. . (फोटो साभार इंस्टाग्राम kishwersmerchantt)

असल जिंदगी में किश्वर और सूयश की उम्र में 8 साल का अंतर है. एक्ट्रेस अपने पति और सिंगर-एक्टर सूयश राय से 8 साल बड़ी हैं. सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ में दोनों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि ये दोनों प्यार में पड़ जाएंगे. शो में सुयश की आंटी या यूं कहें कि उनकी ‘चाची’ के किरदार में नजर आईं किश्वर ने अपने से 8 साल छोटे एक्टर से शादी करने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम kishwersmerchantt)

उम्र के साथ ही दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन दोनों ने प्यार की खातिर धर्म की दीवार लांघ दी. उन्होंने न समाज की परवाह की और न ही समाज की बेड़ियों की और सबके खिलाफ जाकर शादी की. मुस्लिम किश्वर मर्चेंट और हिंदू पंजाबी सुयश ने धर्म की परवाह न करते हुए शादी की. धर्म उनके रिश्ते में कभी बाधा नहीं बना, यह बात किश्वर ने कई बार स्पष्ट की है. दोनों ने 2016 में शादी कर ली. . (फोटो साभार इंस्टाग्राम kishwersmerchantt)

असल में, उन्होंने पहले ही शादी करने का फैसला कर लिया था. लेकिन, सुयश के माता-पिता ने विरोध किया. उनके होने वाले बहू उनके बेटे से 8 साल बड़ी थीं, इसलिए उन्होंने मना कर दिया. माता-पिता को मनाने के बाद, आखिरकार उन्होंने मंजूरी दे दी. अंत में उनका प्यार शादी में बदल गया. . (फोटो साभार इंस्टाग्राम kishwersmerchantt)

इस जोड़ी को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. उम्र के अंतर को लेकर कई लोगों ने आलोचना की. लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. 2021 में उनके बेटे निरवार का जन्म हुआ. . (फोटो साभार इंस्टाग्राम kishwersmerchantt)

किश्वर और सूयश का बेटा निरवार दोनों के धर्म का पालन करता है. एक्ट्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज इस बात का सबूत हैं. किश्वर मर्चेंट ने एक बार बेटे की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो रुद्राक्ष और मुस्लिम धर्म की टोपी पहने दिख रहा था. कपल के बेटे को इस फोटो की वजह से काफी ट्रोल किया गया था.

किश्वर मर्चेंट ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. ‘प्यार की ये एक कहानी’ के अलावा, उन्होंने ‘हिप हॉप हुर्रे’, ‘एक हसीना थी’, ‘इतना करो ना मुझे प्यार’, ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’ और ‘कैसी ये यारियां’ जैसे लोकप्रिय शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

उन्होंने ‘बिग बॉस’ हिंदी सीजन 9 में भी हिस्सा लिया था. वह ‘बेझा फ्राई 2’ (2009) और ‘मार्ने भी दो यारों’ (2011) जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. 2023 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘डियर इश्क’ में माया कोस्टा के किरदार से किश्वर ने ध्यान आकर्षित किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम kishwersmerchantt)