Happy Sawan Somwar 2025 Wishes: 4 अगस्त 2025 को आखिरी सावन सोमवार है. पूरे देश में सावन सोमवार का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास पर्व के दिन भोले बाबा के भक्त पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ उनकी भक्ति में लीन रहते हैं.
उनके जलाभिषेक के लिए मंदिरों में लंबी लंबी कतार लगती है. इस दिन अपनों को सावन के आखिरी सोमवारी की इस खास पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं. नीचे दिए गए खूबसूरत शायरी संदेशों के साथ अपनों को इस पर्व की बधाई जरूर दें.
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
सावन सोमवार पर लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं.
आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
हे महादेव तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे महादेव की भक्ति
उस का बेड़ा पार
आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव के दर्शन से हर दुख मिट जाता है
उनकी भक्ति से हमें सबकुछ मिल जाता है.
आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव कैलाशों के वासी
धौली धरों के राजा
शंकर संकट हर ना
शंकर संकट हरना
जय श्री महाकाल!
शुभ सावन सोमवार
जटा से जिसकी निकले गंगा की धारा,
गले में जिसके सर्प की माला,
कोई और नहीं,
वो है हमारे डमरू वाले भोले भंडारा
आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
हे महाकाल! बना लो हमें अपने चरणों की धूल,
इस सावन सोमवार ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
भोले हैं मेरे बाबा, इसलिए कहलाते भोलेनाथ हैं
अपनी कृपा से करते भक्तों को प्रसन्न वो मेरे महादेव हैं
भगवान शिव आप पर अपनी कृपा बरसाएं। ओम नमः शिवाय!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.










