Last Updated:
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया. फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ स्पॉटिफाई के ग्लोबल टॉप 5 में शामिल हुआ. तनिष्क बागची ने टीम की मेहनत की तारीफ की.
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 5 में शामिल.
- अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ से डेब्यू किया.
- फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
तनिष्क ने बताया कि इस गाने की सफलता सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने फहीम अब्दुल्ला और अरसलान निजामी को इस कामयाबी का असली हकदार बताया. गाने को गाया है फहीम ने, और संगीत तैयार करने में तनिष्क, फहीम और अरसलान तीनों ने मिलकर काम किया है.
तनिष्क ने की फहीम की तारीफ
उन्होंने आगे कहा कि फहीम की आवाज का टोन बहुत खास है, और ऐसा लगता है कि उन्हें ये टोन विरासत में मिला है. यही वजह है कि उनके हर गाने में एक अलग आत्मा होती है.अरसलान निजामी के बारे में बात करते हुए तनिष्क ने कहा कि वे भी एक बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं.
तनिष्क ने बताया कि उन्होंने इस गाने को पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ बनाया. जब कोई चीज दिल से बनती है, तो वो सीधा लोगों के दिलों तक जाती है – और ‘सैयारा’ इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. बता, दें, फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स-ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिलीज के बाद से फिल्म का धुआंधार कलेक्शन जारी है.