Last Updated:
Hrithik Roshan Dance Video: ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की पहली फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसके प्रमोशन में सितारे बिजी हैं. ‘वॉर 2’ के पहले गाने ‘आवन जावन’ को लोगों का भरपूर प्यार मि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘वॉर 2’ में कियारा और ऋतिक का अहम रोल है.
- ‘वॉर 2’ का गाना ‘आवन जावन’ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
- ‘आवन जावन’ पर ऋतिक रोशन का डांस वायरल हो रहा है.
फिल्ममेकर ने फिल्म का पहला गाना ‘आवन जावन’ रिलीज किया. कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर रिलीज हुए गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है और प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. गाने में ऋतिक और कियारा को उनके सबसे अंतरंग और बेफिक्र अंदाज में दिखाया गया है, पूल के किनारे आराम करते हुए, एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए दिखाया गया है. कियारा, पीले रंग की बिकिनी और ऑफ-शोल्डर सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि ऋतिक अपने स्वैग और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री और शानदार सीन गाने को रोमांटिक टच देते हैं.
View this post on Instagram