मक्कल निधि मय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने सोमवार को विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है जो तानाशाही और सनातन धर्म की जंजीरों को तोड़ सकता है। राज्यसभा सांसद हासन चेन्नई में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसे प्रसिद्ध तमिल अभिनेता सूर्या की अगारम फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की वजह से कई बच्चों को मेडिकल शिक्षा पाने का मौका नहीं मिल पा रहा है और इस परीक्षा के नियमों को बदलने की ताकत भी सिर्फ शिक्षा से ही आ सकती है। हासन ने कुछ दिन पहले ही राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यभार संभाला है। उन्होंने कहा कि नीट के खिलाफ इस लड़ाई में केवल अगारम फाउंडेशन भी कुछ नहीं कर सकता। शिक्षा ही ऐसा एकमात्र माध्यम है जो देश को बिना किसी और हथियार के बदल सकता है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी कल एनडीए के संसदीय दल की बैठक में सांसदों को करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर कर सकते है बात
उन्होंने कहा, यही एक हथियार है जो तानाशाही और सनातन की जंजीरों को तोड़ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कृपया और किसी चीज को मत पकड़ो, क्योंकि तुम नहीं जीत सकोगे। बहुमत तुम्हें हरा देगा, बहुमत में मौजूद मूर्ख तुम्हें हरा देंगे और समझदारी हार जाएगी।