Last Updated:
Bollywood 3 Most Romantic Movies : ‘मोहब्बत के तरीके बदलते हैं लेकिन उसकी दीवानगी नहीं’ यह कालजयी लाइन एक ऐसे फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की है, जिसने बॉलीवुड को प्रेम की भाषा सिखाई. नए दौर की लव स्टोरी पर्दे पर इतनी शिद्दत से दिखाई कि दर्शक सिनेमाघरों में रो पड़े. इस फिल्ममेकर के परिवार ने पिछले 35 साल में तीन ऐसी फिल्में बनाई जिनकी तारीफ के लिए शब्द कम पड़ गए. रातोंरात बॉलीवुड का ट्रेंड बदल गया. सभी फिल्में लो बजट में बनाई गईं लेकिन जब रिलीज हुईं तो ब्लॉकबस्टर निकलीं. आइये जानते हैं कि वो तीन फिल्में कौन सी हैं…
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. मोहित सूरी के निर्देशन में 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग, गीत-संगीत और फिल्म की कहानी का जादू दर्शकों पर सिर चढ़कर बोला. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एक ऐसा परिवार भी है जिसने पिछले करीब 35 साल में लव स्टोरी बेस्ड तीन फिल्में बनाईं. तीनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. इस परिवार ने एक्शन फिल्मों के बीच लव-रोमांटिक कहानी दर्शकों के सामने पेश की. इंडस्ट्री के ट्रेंड को बदल डाला. ये फिल्ममेकर हैं : महेश भट्ट.

महेश भट्ट और उनके भांजे मोहित सूरी ने पिछले 35 साल में तीन ऐसी फिल्में बनाईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराया. इन तीनों फिल्मों में नए जमाने की लव स्टोरी को स्क्रीन पर दिखाया गया. फिर चाहे वह 90 के दशक में आई ‘आशिकी’ हो या फिर 2013 में आई ‘आशिकी 2’. या फिर हाल ही में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म ‘सैयारा’ हो. तीनों फिल्मों की कहानी युवाकों को ध्यान में रखते हुए लिखी गई. एक संयोग यह भी है कि ‘आशिकी’ जहां अगस्त 1990 में रिलीज हुई थी और वहीं ‘सैयारा’ जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में आई. तीनों फिल्मों में नए चेहरों को मौका दिया गया. इन तीन फिल्मों से 6 नए सितारे बॉलीवुड को मिले.

दिग्गज निर्देशक महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आशिकी’ फिल्म की दीवानगी को कौन भुला सकता है. राहुल-अनु की मासूमियत को महेश भट्ट ने बहुत ही खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर उकेरा था. समीर के गीत और नदीम-श्रवण के संगीत ने धूम मचाकर रख दी थी. ‘आशिकी’ फिल्म करीब 6 महीने तक सिनेमाघरों में हाउसफुल चली थी. गुलशन कुमार प्रोड्यूसर थे और महेश भट्ट डायरेक्टर थे. हर गली-मोहल्ले में आशिकी के गाने बजते थे. फिल्म का हर गाना दिल को छू लेने वाला था. फिल्म ने म्यूजिक कैटेगरी के चारों फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि गाने फिल्म के लिए नहीं लिखे गए थे. दरअसल म्यूजिक अल्बम पर फिल्म लिखी गई थी. यानी गानों पर फिल्म बनाई गई थी.

‘आशिकी’ फिल्म के रिलीज होने के करीब 20 साल बाद महेश भट्ट के मन में फिल्म का सीक्वल बनाने का विचार आया. 2010 के समय कई फिल्मों के सीक्वल बन रहे थे. एक दिन गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार महेश भट्ट के पास पहुंचे. उन्होंने महेश भट्ट के साथ ‘आशिकी’ का सीक्वल बनाने की इच्छा जाहिर की. महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैने तत्काल हामी भर दी. नई पीढ़ी के लव और जुनून को ध्यान में रखते हुए शगुफ्ता रफीक से कहानी लिखने के लिए कहा. कहानी पढ़ने के बाद ही मुझे अहसास हो गया कि ‘आशिकी 2’, ‘आशिकी’ से कई गुना बेहतर फिल्म है. कहानी भूषण कुमार ने भी पढ़ी. उन्होंने मोहित सूरी को डायरेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी.आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया. दोनों अपने करियर को नया मुकाम देने के लिए संघर्ष कर रहे थे.’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. दोनों नए चेहरे रातोंरात स्टार बन गए.

आशिकी 2 की सफलता के बाद मोहित सूरी पूरे 12 साल बाद ‘सैयारा’ फिल्म लेकर आए. ‘सैयारा’ में दो नए चेहरों अहान पांडेय और अनीत पड्डा को पर दांव लगाया गया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने नए रिकॉर्ड्स बना डाले. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. मोहित सूरी की करियर की यह पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है. फिल्म को लेकर युवाओं में एक अलग ही तरह का पागलपन दिखा. फिल्म का म्यूजिक और गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नई जनरेशन थिएटर पर रोती नजर आई.