Last Updated:
शाहरुख खान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने पर फैंस खुश हैं. बॉलीवुड से ही नहीं, साउथ से के बड़े स्टार्स, जैसे कमल हासन, धनुष समेत कई कलाकारों ने बधाई दी. लेकिन उर्वशी रौतेला ने सवाल उठाया. कई अन्य लोगों ने भी सवाल …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला.
- मुकेश खन्ना ने शाहरुख के अवॉर्ड पर विवाद को अनुचित बताया.
- उर्वशी रौतेला ने जूरी के फैसले पर सवाल उठाए.
सिर्फ 1 फिल्म के लिए पूरे करियर को सम्मानित किया गयाः मुकेश खन्ना
शाहरुख खान के संघर्ष और मेहनत का सम्मान है नेशनल फिल्म अवॉर्ड
मुकेश खन्ना का कहना है कि पुरस्कारों का मूल्यांकन हमेशा एक कलाकार के पूरे योगदान और उसकी कड़ी मेहनत को देखते हुए किया जाता है, न कि किसी एक फिल्म के आधार पर. उन्होंने कहा, “शाहरुख खान को यह पुरस्कार मिलने के बाद कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन यह किसी की सफलता पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत का सम्मान करने का अवसर है.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें