Last Updated:
पर्दे पर चमकने वाले सभी सितारों की जिंदगी अच्छी नहीं होती. कई सुपरस्टार्स की निजी जिंदगी में कई दुख होते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं, जो पर्दे पर चमकती थीं. उन्होंने फिल्मों में खूब नाम कमाया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी दुख भरी थी. अपनी जिंदगी के प्यार से शादी करने के 11वें दिन ही उनकी जिंदगी अंधेरे में डूब गई.
ये एक्ट्रेस लीना चंदावरकर हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी थीं. वो 70 के दशक की लीडिंग एक्ट्रेस थीं जिन्होंने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, जितेंद्र, संजीव कुमार, विनोद खन्ना, शम्मी कपूर, दिलीप कपूर सहित एक्टर्स के साथ काम किया था.

1970 और 80 के दशक में बॉलीवुड में धूम मचाने वाली अभिनेत्री लीना चंदावरकर. वह कर्नाटक में एक सैन्य परिवार में पैदा हुई थीं. 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘मां का मीत’ से लीना ने अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में सुपरस्टार विनोद खन्ना हीरो थे. फिल्म सुपरहिट रही.

इस फिल्म के बाद लीना का करियर ऊंचाई पर पहुंच गया. उन्होंने राजेश खन्ना और दिलीप कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया और रातों-रात एक प्रमुख हीरोइन बन गईं. जब वह अपने करियर के शिखर पर थीं, तब उनकी मुलाकात सिद्धार्थ से हुई. यह मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली. शादी के समय लीना की उम्र 24 साल थी.

सिद्धार्थ एक राजनीतिक परिवार से थे. वह गोवा के पहले मुख्यमंत्री बांदोडकर के बेटे थे. 24 साल की उम्र में, जब लीना अपने करियर के शिखर पर थीं, उन्होंने मुख्यमंत्री के बेटे से शादी की और एक शानदार जीवन की शुरुआत की. लेकिन उनके सपने पूरे होने से पहले ही समय ने उन्हें रोक दिया.

शादी के 11वें दिन, लीना के पति सिद्धार्थ बंदूक साफ कर रहे थे. अचानक बंदूक चल गई और वह मौके पर ही दम तोड़ गए. उस दिन सब कुछ खत्म हो गया. 11वें दिन ही लीना विधवा होकर अपने मायके लौट आईं. प्यार से शादी करने वाली लीना पर सभी ने दोष मढ़ा. शादी के 11 दिनों में ही विधवा होने के कारण उन्हें बदकिस्मत कहा गया.

इन तानों को नजरअंदाज करते हुए, लीना ने फिर से सिनेमा की ओर रुख किया. लेकिन वहां भी समय ने उनका साथ नहीं दिया. लीना की वापसी फिल्म ‘बैरााग’ फ्लॉप हो गई. इसी दौरान उनकी मुलाकात गायक और अभिनेता किशोर कुमार से हुई.

किशोर कुमार लीना से 20 साल बड़े थे और तीन बार तलाकशुदा थे. उनके परिवार ने इस शादी का विरोध किया. विरोध के बावजूद दोनों ने शादी कर ली. लेकिन यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली.

किशोर कुमार के साथ 7 साल तक रहने के बाद लीना ने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन 1987 में किशोर कुमार की मृत्यु हो गई और 37 साल की उम्र में लीना फिर से विधवा हो गईं. अब 74 साल की लीना अपने बेटों के साथ रहती हैं और एक बच्चे को गोद लेकर पाल रही हैं.