Last Updated:
3 movies based on Mughal Dynasty : बॉलीवुड में कई परिवार लंबे समय से फिल्म लाइन में है. ‘सैयारा’ मूवी से रातोंरात स्टार बने अहान पांडेय का परिवार भी बॉलीवुड में पहले से है. कपूर फैमिली हो या भट्ट फैमिली का अपना एक अलग मुकाम है. मजेदार बात यह है कि देश के एक खास परिवार से जुड़े तीन लोंगों की जिंदगी पर बॉलीवुड के फिल्मकारों ने अलग-अलग तीन फिल्म बनाई. इन फिल्मों से छप्परफाड़ कमाई हुई. जिन तीन शख्सियत पर फिल्में बनीं उनका आपसी रिश्ता पिता-बेटा-पड़पोता का था. पड़पोते की फिल्म ने बंपर कमाई की. कौन है ये परिवार…
देश के इतिहास-काल से सबको लगाव होता है. फिर चाहे बात चंद्रगुप्त मौर्य की हो या पृथ्वीराज चौहान की. दिल्ली सल्तनत की हो या फिर मुगल वंश की. मुगल वंश तो फिल्मकारों का पसंदीदा सब्जेक्ट रहा है. 1960 में पहली बार मुगल वंश पर फिल्म बनाई गई. फिर ये सिलसिला चलता रहा. हाल के वर्षों में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बहस मुगल वंश के शासकों पर ही हुई. इसका फायदा फिल्मकारों ने भी उठाया. मुगल वंश की तीन शख्सियत पर फिल्में बनाई और छप्परफाड़ कमाई की. इन तीनों शख्सियत का आपस में रिश्ता पिता-पुत्र और पड़पोता का रहा है. जी हां, बात हो रही है मुगल बादशाह अकबर, जहांगीर उर्फ सलीम और औरंगजेब की. औरंगजेब से जुड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ही तोड़ दिए.

मुगल-ए-आजम : मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की थी. 1526 में बाबर ने पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया था. बाबर के बेटे हमायू की मौत के बाद जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर 13 साल की उम्र में सिंहासन पर बैठे. अकबर ने पानीपत का दूसरा युद्ध 1556 में जीता. अकबर और उनके बेटे जहांगीर उर्फ सलीम के बीच तनाव पर 1960 में ‘मुगल-ए-आज़म’ जैसी क्लासिक फिल्म बनाई गई. इस पीरियड ड्रामा फिल्म पर दर्शकों ने बहुत प्यार लुटाया. ‘मुगल-ए-आजम’ तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये की लागत में बनाई गई थी. यह उस दौर की सबसे महंगी फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस किया था. इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला लीड रोल में थे. के. आसिफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बनाने में 16 साल का समय लगा. फिल्म की कहानी शहजादे सलीम और एक दरबारी नर्तकी अनारकली के बीच प्रेम प्रसंग पर आधारित है. पिता सम्राट अकबर इस रिश्ते के खिलाफ थे. फिल्म की लोकप्रियता का अंदजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मूवी की IMDb रेटिंग 8.1 है. फिल्म के डायलॉग इतने लोकप्रिय हैं कि आज भी लोग इन्हें याद करके गुदगुदाते हैं. यह फिल्म पिता-पुत्र के रिश्तों, उनके तनाव, सामाजिक बंधनों को बखूबी दिखाती है.

जोधा अकबर : 2008 में आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोधा अकबर’एक सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में जोधा और अकबर की प्रेम कहानी, अकबर की वीरता-दरियादिली को बखूबी दिखाया गया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनू सूद, दिशा वकानी, इला अरुण ने भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म की कहानी को बेहतरीन तरीखे से लिखा गया था. 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 112 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. IMDb पर इसे 7.5 रेटिंग मिली थी. अकबर-जोधा के बीच आपसी सम्मान और एकदूसरे की प्रशंसा कैसे सच्चे प्यार में बदल जाती है, इसे बहुत ही अनोखे अंदाज फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म एक अलग दुनिया और एक अलग युग में लेकर जाती है.

छावा मूवी : वैसे तो यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है लेकिन अगर फिल्म में औरंगजेब की क्रूरता की कहानी नहीं होती तो यह फिल्म उतनी दमदार नहीं होती. फिल्म दर्शकों को वहीं से अपने ग्रिप में लेती है, जब मुगल बादशाह औरंगजेब ‘छावा’ से बदला लेने की योजना बनाता है. औरंगजेब की क्रूरता की कहानियों से इतिहास भरा पड़ा हुआ है. शाहजहां और मुमताज का बेटा औरंगजेब छठा मुगल सम्राट था. 1658 में दिल्ली की गद्दे पर बैठा था. औरंगजेब ने सत्ता के लिए अपने पिता शाहजहां को आगरा में कैद करा लिया था. भाई दाराशिकोह की हत्या करवाई और उसका जुलूस निकलवाया. दूसरे भाई मुराद को भी विष देकर मरवा दिया था. इसी औरंगजेब ने दक्षिण में मुगल साम्राज्य का विस्तार किया तो मराठों से संघर्ष हुआ. छावा मूवी में विक्की कौशल ने अपनी दमदार एक्टिंग की लोहा मनवाया. 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. यह फिल्म विक्की कौशल के करियर में की सबसे शानदार और कमाऊ फिल्म बनकर उभरी. छावा फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. करीब दो माह तक बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए रही. फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया था.