Last Updated:
Sanam Teri Kasam 2009 & 2016: वैसे तो बॉलीवुड में एक ही नाम से कई फिल्में 2 या 3 बार बनी हैं, जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं तो कुछ फ्लॉप साबित हुईं. आज हम आपको ऐसी ही 2 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका हिसाब-किताब बाकियों से थोड़ा अलग रहा.
नई दिल्ली. फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सबसे पहले साल 2009 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ पूजा भट्ट नजर आई थीं. इसके बाद इसी नाम से एक और फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई, जिसमें हर्षवर्द्धन राणे के साथ मावरा हुसैन नजर आई थीं.

बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, सैफ अली खान वाली फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं, जब हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो यह फ्लॉप हो गई थी.

सबसे पहले बात करते हैं सैफ अली खान की फिल्म की तो यह लॉरेंस डिसूजा द्वारा निर्देशित और सैफ अली खान, पूजा भट्ट, अतुल अग्निहोत्री और शीबा आकाशदीप अभिनीत एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. बता दें, यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी, जबकि इसका निर्माण 1994 में ही हुआ था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस सफल नहीं हो पाई थी और यह डिजास्टर साबित हुई थी.

एक लंबी कानूनी लड़ाई के कारण इसकी रिलीज 1994 से 2009 तक, पंद्रह वर्षों तक टल गई. पहले इस फिल्म का नाम ‘संबंध’ और उसके बाद ‘ये प्यार ही तो है’ रखा गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘सनम तेरी कसम’ कर दिया गया. लेकिन, इसके ऑडियो कैसेट ‘संबंध’ नाम से ही जारी किए गए थे.

अब बात करें हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की तो यह भी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया था. इसका निर्माण दीपक मुकुट ने किया था. इस फिल्म में मुख्य किरदार में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन थीं. यह फिल्म 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

वहीं, रिलीज के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. दर्शकों को उस वक्त तो यह फिल्म पसंद नहीं आई थी, लेकिन जब मेकर्स ने इस फिल्म को फिर से इसी साल दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज की तो यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनकर सामने आई.

मेकर्स ने इस फिल्म को 7 फरवरी 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की. रिलीज के साथ ही यह फिल्म सिनेमाघरों में हंगामा मचाने लगी. इस बार दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर मालामाल हो गए.

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया था. फिल्म रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों से ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आए कि लोग इस फिल्म को देखे बिना रह नहीं पाए. मेकर्स के लिए इसे दोबारा रिलीज करना पूरी तरह सफल रहा.