लखनऊ/एबीएन न्यूज। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दो चरणों में “स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में 1 से 15 अगस्त 2025 तक पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और गहन साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य रेल यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति प्रेरित करना है, ताकि रेल परिसर और ट्रेनें स्वच्छ, सुरक्षित और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बन सकें।

मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, फ्रेट एवं डीएम श्री महेन्द्र सिंह के निर्देशन में गोरखपुर जं., खलीलाबाद, लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा और ऐशबाग जं. स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ दिलाई गई। प्रभात फेरी, स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों, रेल कर्मचारियों, कुलियों, संविदा सफाई कर्मचारियों और खानपान वेंडरों को जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य निरीक्षकों ने यात्रियों से पान खाकर थूकने और कचरा फैलाने से बचने की अपील की तथा कचरे के पृथक्करण और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। स्वच्छ रेल परिसर और ट्रेनें न केवल यात्रियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, बल्कि यात्रा अनुभव को सुखद बनाती हैं। स्वच्छ वातावरण बीमारियों के खतरे को कम करता है और रेलवे की छवि को मजबूत बनाता है।

ऐशबाग रेलवे पॉलीक्लिनिक में डा. कुमार उमेश और डा. रंजना की मौजूदगी में स्वच्छता कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति उनकी जिम्मेदारी और योगदान के बारे में बताया गया। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों और कर्मचारियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है, ताकि स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके।