Last Updated:
Ramanand Sagar Ramayan : माया नगरी मुंबई का मोह छोड़ पाना किसी के लिए आसान नहीं होता. गोरेगांव के फिल्म सिटी में ही ज्यादातर फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग होती है लेकिन एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ऐसे भी हुए जिन्होंन…और पढ़ें

रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम और एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने मां सीता का किरदार निभाया था. इस जोड़ी को इतनी लोकप्रियता मिली थी कि लोग उन्हें देखकर प्रणाम करने लगते थे. दारा सिंह हनुमान तो सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में नजर आए थे. ‘रामायण’ सीरियल के लिए रामानंद सागर ने मुंबई से बाहर एक ऐसी जगह खोजी थी, जहां पर रामायण की शूटिंग हुई. यह जगह मुंबई से करीब 150 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र-गुजरात के बॉर्डर पर थी. इस जगह का नाम है : उमरगांव. उमरगांव गुजरात के वलसाड जिले में आता है.

उमरगांव मुंबई से करीब 150 किलोमीटर गुजरात के वलसाड जिले में अरब सागर के तट पर स्थित है…
प्राकृतिक रूप से बहुत समृद्ध उमरगांव
उमरगांव प्राकृतिक रूप से बहुत समृद्ध है. यहां पेड़-पौधे, नदियां, समुद्र और पहाड़ आसपास ही दिख जाएंगे. यही वजह है कि रामायण सीरियल के दृश्य बिल्कुल वैसे लगे, जिसकी कल्पना लोगों ने मन में कर रखी थी. उमरगांव अरब सागर के तट पर ही बसा हुआ है. रामायण की कहानी के मुताबिक, यह जगह बिल्कुल उपयुक्त थी, इसलिए रामानंद सागर ने इस सीरियल की शूटिंग यहां पर की थी. लकड़ी से यहीं पर प्राचीन अयोध्या, लंका, मिथिला, किष्किंधा और कैलाश पर्वत के सेट बनाए गए थे.
‘रामायण शायद नहीं बन पाती अगर…’
रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘रामायण शायद नहीं बन पाती अगर हम हम उमरगांव नहीं जाते. वहां की प्रकृति ने इस सीरियल और इसके किरदारों को जीवंत कर दिया. तकरीबन दो साल तक सीरियल्स में काम करने वाले एक्टर्स का बसेरा उमरगांव में ही रहा.’ एक और दिलचस्प बात यह है कि रामायण में काम करने वाले ज्यादातर कलाकार सीरियल के सेट पर ट्रेन पकड़कर जाते थे. इसकी वजह यह थी कि ज्यादातर कलाकार मुंबई में ही रहते थे.
अब कैसा है उमरगांव?
आज उमरगांव में पूरी फिल्म सिटी बसी हुई है. 27 एकड़ में स्वास्तिक भूमि स्टूडियो बना हुआ है. इस स्टूडियो में 56,000 वर्ग फीट में कैलाश पर्वत, 37950 वर्ग फीट में महल-किले बने हुए हैं. तीन मार्केट के सेट, कोर्ट रूम, रानियों का महल, राजा-महाराजाओं के कमरे, जंगल-समुद्र सब कुछ बना हुआ है. एक्टर्स के रहने के लिए एक सोसाइटी बनाई गई है जिसमें 1BHK और 2 BHK फ्लैट बने हैं. पूरी सोसाइटी को रेंट पर मिलती है.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें