यूपी में बारिश।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तराई इलाकों में पिछले दो दिनों में भारी बरसात के बाद मानसून बृहस्पतिवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल का रुख करेगा। इसके बाद तराई इलाकों में दोबारा बरसात होगी। मौसम विभाग के मुताबिक बांग्लादेश के ऊपर बने सिस्टम की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी कुछ और दिन और जारी रहने वाला है।

मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी-तराई में भारी बारिश देखने को मिली। बिजनाैर में सर्वाधिक 190 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं बरेली में 160 मिमी, मुरादाबाद में 150 मिमी बरसात हुई। पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर आदि में भी अच्छी बारिश हुई।