कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज। (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दौराला थाने में मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल के पति डॉ. ओमप्रकाश, बेटी निमा अग्रवाल व दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। पीड़िता रितु सचदेवा का आरोप है कि आरोपियों ने समाजवादी आवसीय योजना में दो फ्लैट व तीन साल में पैसे दो गुना करने के नाम पर दस लाख रुपये का धोखाधड़ी से निवेश कराया था। पीड़ित ने अपनी धनराशी वापस मांगी थी। महिला ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। दौराला पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में लग गई है।
