Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले ये हीरोइनें हमारी और आपकी ही तरह दिखती थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले ये हीरोइनें हमारी और आपकी ही तरह दिखती थीं.

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की चर्चित स्टारकिड हैं. उनकी बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती है. जाह्नवी कपूर की चाइल्डहुड फोटो देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. इस फोटो में जाह्नवी कपूर के साथ उनकी बहन खुशी कपूर और अनन्या पांडे भी हैं.

प्रियंका चोपड़ा की प्यारी तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें उनकी मासूमियत और खूबसूरती नजर आ रही है. ब्यूटी पेजेंट जीतने से और ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले प्रियंका चोपड़ा बेहद आम सी दिखती थीं.

आलिया भट्ट हमेशा से जानती थीं कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. यह फोटो, जो शायद स्कूल के ड्रामा के दौरान ली गई है, इस बात का सबूत है कि वह हमारे स्क्रीन पर छाने के लिए ही पैदा हुई थीं. आलिया की प्यारी फोटो वायरल हो गई है, जिसमें उनकी मासूमियत और खूबसूरती को कैद किया गया है. आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एक्टिंग डेब्यू किया था.

दीपिका पादुकोण अपनी छोटी बहन अनीशा के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. ऐसा लगता है कि ये बहनें केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो की फैन थीं. दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम‘ से एक्टिंग डेब्यू किया था.

ऐश्वर्या राय को अक्सर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना जाता है. उनकी जवानी की यह तस्वीर उनकी खूबसूरती को बखूबी दर्शाती है. मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है.

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं. अनन्या पांडे डेब्यू से पहले ही लोगों के बीच सोशल मीडिया प्रेसेंस बना चुकी थीं.

कैटरीना कैफ की खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं. इस फोटो में उनकी यंग ऐज में उनकी खूबसूरती देखी जा सकती है.
![]()










