Last Updated:
माधुरी दीक्षित को प्यार करने वाले शख्स को सफलता के शिखर पर एक हार मिली तो डिप्रेशन में चला गया. अपना प्रोफेशन छोड़कर नौकरी करने लगा. इसी बीच चचेरी बहन पर दिल आ गया तो शादी कर ली. शादी करने के बाद घर-गृहस्थी में रम गया लेकिन बेटी ने किसी तरह से स्ट्रगल करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली. डेब्यू फिल्म से तहलका मचा दिया. आज यह एक्ट्रेस बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस है. अपनी शर्तों पर काम करती है. पति का बॉलीवुड में सिक्का चलता है. कौन है ये कपल….
बॉलीवुड में आपने अजीब रिश्तों पर आधारित कई फिल्में देखी होंगी. इसी तरह के अजीब रिश्ते बॉलीवुड में कई एक्टर-एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी की रियल लाइफ में भी देखने को मिल जाएंगे. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के कहानी भी कुछ इसी तरह से उलझी हुई है. जी हां, बात हो रही है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की. दीपिका के पैरेंट्स की शादी का चौंकाना वाला है. बैडमिंटन खिलाड़ी रहे प्रकाश पादुकोण को करियर के शिखर एक हार मिली तो उनका दिल ही टूट गया. बाद में उन्होंने चचेरी बहन उज्जवला से शादी कर ली थी.

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने खुद एक एक इंटरव्यू में अपनी इस शादी का खुलासा किया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने बैडमिंटन करियर, सफलताओ-असफलताओं पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी वाइफ उज्जला पादुकोण को सनसनीखेज खुलासा किया है. प्रकाश ने बताया था कि उनकी पत्नी उज्जला कजिन है. प्रकाश ने अपने इंटरव्यू में कहा था, ‘दुनिया का नंबर 1 रैंक का खिलाड़ी होने के बावजूद मैं पहली बार नेशनल चैंपियनशिप हार गया था. मैंने बैडमिंटन खेलना लगभग बंद कर दिया. डिप्रेशन में चचेरी बहन उज्जला से शादी कर ली. शादी के बाद हम कोपेनहेगन चले गए. वहां मैंने 1986 तक नौकरी की. इसी बीच दीपिका के जन्म वहीं पर हुआ. 1989 में मैं रिटायर हो गया.’

<br />इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था. हालांकि दक्षिण भारत में कजिन से शादी एक आम प्रथा है. कुछ यूजर्स इस शादी के सपोर्ट में थे तो कुछ ने गुस्सा जाहिर किया था.

<br />माधुरी पर था प्रकाश पादुकोण को क्रश : 2016 में इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि उनके पिता को माधुरी दीक्षित पर क्रश था. दीपिका ने कहा था ‘जब मेरे पिता को माधुरी दीक्षित की शादी का पता चला था तो उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था और रोते रहे थे. बाद में पूरे परिवार में उनका लंबे समय तक मजाक उड़ाया जाता रहा.’

दीपिका-रणवीर आज करते हैं बॉलीवुड में राज : हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण ने 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. शाहरुख खान हीरो थे. दोनों ने साथ में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘जवान’, ‘पठान’ जैसी फिल्में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दीपिका पादुकोण ने 2018 में इटली में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने शाही अंदाज में शादी रचाई थी. सितंबर 2024 में एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी मां बनीं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है.
![]()










