लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा का दिनांक 07 अगस्त 2025 को लखनऊ आगमन हुआ। अपने निर्धारित दौरे के क्रम में उन्होंने लखनऊ-निहालगढ़ रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रेल संरक्षा, सिग्नलिंग व्यवस्था, जल निकासी प्रबंधन, और पथ संचालन की स्थिति का गहन जायजा लिया।
महाप्रबंधक ने विशेष रूप से बरसात के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए जलनिकासी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए एवं रेल पथों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आपात स्थितियों से निपटने के लिए सभी संरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाना अनिवार्य है।
निरीक्षण के दौरान रहमतनगर-छन्दरौली स्टेशनों के मध्य निर्माणाधीन लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) की गुणवत्ता, प्रगति एवं निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों का भी मूल्यांकन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने लेवल क्रॉसिंग संख्या 136C E-2 का निरीक्षण कर जनसुरक्षा की स्थिति देखी तथा वहाँ उपस्थित स्थानीय लोगों से संवाद भी किया।
निरीक्षण के अगले क्रम में श्री वर्मा निहालगढ़ स्टेशन पहुंचे जहाँ उन्होंने यात्री सुविधाओं, स्टेशन परिसर की स्वच्छता, एवं संचालन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जन प्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों से भी संवाद किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस अवसर पर लखनऊ स्टेशन पर यात्रियों की आपात चिकित्सकीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु “इमरजेंसी मेडिकल रूम” का शुभारंभ महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इस सुविधा से अब रेल यात्रियों को आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित चिकित्सकीय सहायता मिल सकेगी।

महाप्रबंधक ने आलमबाग स्थित डीजल शेड का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने रनिंग स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याएँ व सुझाव सुने। उन्होंने स्टाफ की कार्यप्रणाली, डीजल शेड की दक्षता, और संरक्षा मानकों की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ में नवनिर्मित “कंट्रोल कॉन्फ्रेंस हॉल” का उद्घाटन भी श्री वर्मा द्वारा किया गया। यह अत्याधुनिक सुविधा मंडल की संचालन प्रणाली को और अधिक सक्षम बनाएगी।

महाप्रबंधक ने लखनऊ मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों एवं वाराणसी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा, सहित सभी वरिष्ठ विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में महाप्रबंधक ने लखनऊ मंडल के कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए यात्री हितैषी सेवाओं के विस्तार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
![]()











