मुंबई. प्रियंका चोपड़ा प्राइम वीडियो ऑरिजनल ‘हेड ऑप स्टेट’ की रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. एक दिन पहले उन्होंने बेटी माल्ती के साथ वाली तस्वीरें शेयर की थीं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बर्फी’ की क्लिप है. इसमें उनके किरदार के साथ रणबीर कपूर दिख रहे हैं. फिल्म के लिए प्रियंका और रणबीर को खूब सराहा गया था. साल 2012 की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. उन्होंने बताया कि ‘बर्फी’ की ‘झिलमिल’ उनके यादगार किरदारों में से एक है.
‘बर्फी’ को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था. प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन लिखा है. उन्होंने बताया कि फिल्म में वह झिलमिल के किरदार के लगभग रिजेक्ट हो गई थीं. वह अनुराग बसु से मिलने उनके घर गई थीं, लेकिन प्रियंका को देखते उन्होंने मना कर दिया था. फिर प्रियंका और अनुराग के बीच 5 दिन के वर्कशॉप की सहमति बनी और उन्हें तब जाकर रोल मिला.
न बेचे OTT- न ही सैटेलाइट राइट्स, फिर भी रिलीज से पहले ‘कूली’ ने कमाए 250Cr, टूटा थलापति की LEO का रिकॉर्ड
प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट में लिखा, “जनवरी 2009 में मैं न्यूयॉर्क में ‘अंजाना अंजानी’ की शूटिंग कर रही थी. तब
रणबीर कपूर ने उनकी नई फिल्म ‘बर्फी’ के बारे में बताया, जिसे अनुराग बसु बना रहे थे. मैं भी उनके काम की तारीफ करती हूं. उन्होंने मुझे जब झिलमिल का रोल ऑफर किया तो मैं बहुत खुश हुई. हम मुंबई में उनके घर पर मिले, तब मैं सजी-धजी एक इवेंट से लौटी थी, पर उन्होंने मुझे देखा और कहा कि वो झिलमिल के रूप में उन्हें सोच नहीं पा रहे हैं, पर हम फिर भी 5 दिन की वर्कशॉप के लिए तैयार हो गए.”
View this post on Instagram