Last Updated:
पैन इंडिया एक्ट्रेस ने हाल में ही साउथ के बड़े नामी एक्टर पर दुर्रव्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि बेशक वो आज बड़ी हीरोइन बन चुकी हैं लेकिन शुरुआती करियर में काफी चुनौतियों का सामना पड़ा था.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया हैं. जिन्होंने बाहुबली से लेकर आज की रात जैसे प्रोजेक्ट्स से धूम मचाई है. हालिया इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने शुरुआती करियर को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे शुरू में उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था. उन्होंने कहा कि उन्हें भी अपने शुरुआती दिनों में एक कड़वी घटना का सामना करना पड़ा था. (Image: tamil.news18.com)

तमन्ना भाटिया आज के समय में सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं है. वह अब पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं. मगर इस जर्नी में कई उतार चढ़ाव भी हुए तो कई चीजें भी झेलनी पड़ी है. उन्होंने खुलकर बताया है कि उन्हें भी अपने शुरुआती दिनों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था. (Image: tamil.news18.com)

मुंबई की रहने वाली तमन्ना ने 2005 में फिल्म ‘चाँद रोशन सेहरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में सफलता न मिलने के बाद उन्होंने साउथ का रुख किया. 2006 में तमन्ना ने फिल्म ‘केडी’ से तमिल में डेब्यू किया और इसी के साथ वह साउथ में पैर जमाने की कोशिश में सफल रहीं. (Image: tamil.news18.com)

तमिल सिनेमा में तमन्ना ने अयान, पाइया, वीरम और धर्मदुरई जैसी फिल्मों में काम किया है. साथ ही एक तगड़ा फैन बेस बनाया है. उन्होंने विजय, अजित, सूर्या, विक्रम और धनुष जैसे स्टार के साथ भी स्क्रीन शेयर की है.(Image: tamil.news18.com)

तमिल के बाद तमन्ना भाटिया ने कॉलीवुड और टॉलीवुड में धूम मचाई. अब वह बॉलीवुड में भी काम कर रही हैं तो ओटीटी पर भी. उनकी खूबसूरती के साथ साथ उनके काम की भी चर्चा होती है. (Image: tamil.news18.com)

तमन्ना भाटिया ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपने बारे में फैली अफवाहों और फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि वह भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली को डेट कर चुकी हैं. उन्होंने इन खबरों को साफ साफ अफवाह बताया और बेफिजूल की बातें करार दिया. (Image: tamil.news18.com)

उन्होंने उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से गुपचुप शादी कर ली थी. इन सभी गॉसिप्स पर बात करते हुए तमन्ना ने कहा कि वह छोटी ही उम्र में इंडस्ट्री में आई थीं. ऐसे में उन्हें कई चीजें फेस करनी पड़ी है. (Image: tamil.news18.com)

एक बार तो साउथ के एक टॉप एक्टर ने शूटिंग के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने कहा है कि अभिनेता उनके साथ कुछ ज़्यादा ही बुरा व्यवहार करने लगा था और उसकी हरकतों से उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी. (Image: tamil.news18.com)

तमन्ना ने कहा कि उन्होंने साफ कह दिया था कि वह फेमस होने के लिए किसी भी हद तक नहीं जाएंगी. उन्होंने उस सुपरस्टार हीरो से साफ कह दिया था कि वह सीमा नहीं लाघेंघी. अगर ज्यादा किया तो वह फिल्म छोड़ देंगी. इसके बाद, उस अभिनेता ने अपने किए की माफी मांगी. तमन्ना ने कहा कि उनके करियर में ऐसी कई कड़वी घटनाएं हुई हैं. (Image: tamil.news18.com)

तमन्ना ने इस इंटरव्यू में साउथ के उस फेमस हीरो का नाम नहीं लिया. न ही ये बताया कि वह स्टार तमिल या तेलुगु किस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है. हालांकि तमन्ना भाटिया ने ये जरूर साफ किया कि एक साउथ का बड़ा नामी एक्टर, जिनके साथ वह काम कर रही थीं. मगर सेट पर एक सीन को लेकर वह सहज नहीं थीं. उन्होंने काम करने से मना कर दिया तो उस हीरो ने कहा था कि हीरोइन चेंज कर दो. (Image: tamil.news18.com)

तमन्ना, जो अब 35 साल की हैं, वह 20 सालों से बॉलीवुड, कॉलीवुड और टॉलीवुड में लगातार काम कर रही हैं. (Image: tamil.news18.com)