Last Updated:
Juhi Chawla Love Story : 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला ने पति जय मेहता के साथ कम ही नजर आती हैं. दोनों की उम्र में करीब 6 साल का अंतर है. एक्ट्रेस ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से गुपचुप शादी रचाई थी. उन्होंने कई साल अपनी शादी को सीक्रेट रखा. 1984 में मिस इंडिया खिताब जीतने वाली जूही चावला शादी से पहले खूब रोईं थीं. शादी के दौरान बहुत दुखी थीं. जय मेहता की यह दूसरी शादी थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताई थी.
एक्ट्रेस जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से 1995 में शादी रचाई थी. जूही ने अपनी शादी को शुरुआत में सीक्रेट ही रखा. एक पुराने इंटरव्यू ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि उन दिनों यह कॉमन बात थी क्योंकि शादी के बाद करियर खत्म हो जाता था. जूही की मां की मौत भी उसी समय हुई थी. राजीव मंसद को दिए एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि जय ने उन्हें किस तरह से रिझाया. किस तरह से उनकी सास ने मुश्किल समय में उनका साथ दिया. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपनी शादी सीक्रेट क्यों रखी, इस पर ए ‘इश्क’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘उन दिनों तो हर कोई यही करता था. उस समय इंटरनेट नहीं था और हर फोन में कैमरा नहीं था, इसलिए यह संभव हो पाता था. इसके अलाव, उस समय मैं इंडस्ट्री में स्थापित हो रही थी और कुछ फिल्में भी अच्छी कर रही थी. जब जय से शादी करने के लिए मैंने हामी भरी तो मैं इस बात से डर गई कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा. इसी बीच मेरी मां गुजर गईं तो मुझे लगा कि मेरे पास जो कुछ है, उसे मैं खो दूंगी.’

जय के साथ अफेयर कैसे शुरू हुआ, इस राज का खुलासा करते हुए जूही ने बताया, ‘मै जब फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आई ही, तब जय से मिली थी लेकिन वो छोटी सी मुलाकात थी. बीच में उनसे संपर्क टूट गया क्योंकि मैं फिल्मों में काम करने लगी थी. मैं अंधेरी मुंबई में रहती थी. फिल्मों में व्यस्त थी. एक दोस्त के यहां डिनर पर मैंने उन्हें देखा. हमारे बीच फिर से बातचीत होने लगी. फिर कुछ अरमान उनके दिल में जगे तो कुछ पहल मेरी ओर से भी हुई. वह हमेशा मुझे फूल और नोट्स गिफ्ट करते थे. मेरे बर्थडे पर उन्होंने एक ट्रक गुलाब के फूल भिजवाए थे. करीब एक साल यह सब चलता रहा, फिर उन्होंने मुझे प्रपोज किया.’

जूही ने बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ तो पूरी तरह से बिखर गई थीं. बकौल जूही, ‘मैं शादी के बाद करियर छोड़ने का मन बना चुकी थी. वो कहते हैं ना, जब एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरी खिड़की खुलती है. मेरे पति जय, मेरे सास-ससुर, खासकर मेरी सास ने मुझे बहुत संभाला. एक ऐसा समय था जब मैं दिन-दिनभर दुखी रहती थी. मेरी सास मुझसे हमेशा कहती थीं, ‘मैं तुम्हें अपनी बहू नहीं, बेटी जैसा मानती है. तुम वही करो जिसमें तुम्हें खुशी मिले. उन्होंने मुझे घर से बाहर निकलने और काम करन की आजादी दी.’

दूरदर्शन सह्याद्रि को दिए एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था, ‘मेरी शादी बहुत ही भव्य तरीके से होने वाली थी. महालक्ष्मी रेसकोर्स में रिसेप्शन, हजार लोगों को बुलाने का प्लान था. मगर कुछ बातें ऐसी हुईं कि मैंने उसे कैंसिल करा दिया. शादी से कुछ समय पहले मेरी मां गुजर गई थी. एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. मुझे गहरा सदमा लगा. शादी करने जा रही थी तो लगा कि करियर भी निकल जाएगा. जैसा कि आप जानते हैं उस समय बॉलीवुड में यही ट्रेंड था कि हीरोइन की शादी हो जाने पर करियर खत्म हो जाता था. मैं बहुत डर गई थी. मुझे लगा कि मेरे साथ क्या हो रहा है. ऐसे में मेरी पहचान ही नहीं रह जाएगी. मैं बहुत दुखी हो गई. रोने लगी. मेरी सास बहुत प्यारी हैं. मैं शायद यह कभी नहीं कर पाऊंगी जो उन्होंने कहा. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें दुखी नहीं देखना चाहती. तुम मेरी बेटी की तरह हो. अगर तुम्हें भव्य तरीके से शादी नहीं चाहिए तो हम नहीं करेंगे. सब तैयारियां उस समय कैंसिल हुईं जब निमंत्रण पत्र बंट चुके थे. ये निमंत्रण भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में बांटे गए थे. मेरे पति का बिजनेस दुनिया के कई देशों में है. वो बहुत लोगों को जानते हैं और<br />निमंत्रण भी दिया था. सास ने कहा कि अगर जूही नहीं चाहती है तो उसे फोर्स न करें. भगवान ने मेरी मां की जगह एक और मां दे दी.’

एक्ट्रेस जूही चावला के जवान भाई की मौत हुई थी. इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था ‘मेरी भाई की बहुत ही दर्दनाक मौत हुई थी. वो बहुत दिनों तक कोमा में रहे. मेरे तो होश ही उड़ गए थे. मेरे भाई के साथ जो हुआ, वो किसी के साथ न हो. मैंने कभी ऐसा सोचा ही नहीं था. मेरे भाई को ब्रेन हेमरेज हो गया, कोमा में वो रहे. हर रोज अस्पताल में मैं घंटों बैठी रहती थी. समझ में नहीं आ रहा था कि डॉक्टर्स क्या बोल रहे हैं. सीटी स्कैन हो रहे हैं, टेस्ट हो रहे थे, दवाइयां चढ़ाई जा रही हैं, वेंटिलेटर पर हैं, वजह कभी पता नहीं चल पाई.’