Last Updated:
एक फेमस एक्ट्रेस ने ऑडिशन का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे ऑडिशन के बहाने डायरेक्टर ने गंदी हरकत की थी. वह उस दिन बाल बाल बची थीं. चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ बताया है.

जैस्मिन भसीन ने ‘द हिमांशु मेहता शो’ को दिए इंटरव्यू में करियर के शुरुआत में हुए एक डरावने एक्सीपीरियंस को शेयर किया. जब डायरेक्टर ने सीमा लांघी और वो ऑडिशन उनकी जिंदगी का सबसे डरावना पल बन गया. पढ़िए जैस्मिन भसीन के शब्दों में:
मैं ऑडिशन के लिए बॉम्बे आई थीं. वो जुहू के एक होटल में होने वाला था. मेरी मीटिंग भी फिक्स हो चुकी थी. मैंने देखा लॉबी में बहुत सारी लड़कियां और एक्ट्रेस लॉबी में इंतजार कर रही थीं. सभी मीटिंग के लिए आए हुए थे. जब मेरी बारी आई तो मुझे एक इंसान शराब में डूबा हुआ था. वह मुझे कहता है चलो ऑडिशन दो. हमारा जो कॉर्डिनेटर था वो भी कमरे से चला गया. मैं पहली बार इतना ज्यादा डर गई थी.
जैस्मिन भसीन ने बताया कि वह अंदर तक हिल गई थीं. वह आगे बताती हैं, ‘उस शख्स ने मुझे एक सीन दिया और कहा कि इसे करो. मैंने उन्हें कहा कि ओके सर, मैं कल इस सीन की तैयारी करके वापस आती हूं. तो वह तुरंत मना करने लगा. नहीं नहीं तुमको ये अभी करना है. मुझे एक सीन दिया गया था जिसमें मेरा लवर मुझे छोड़कर जा रहा है. मुझे उसे रोकना है. मैंने इसे किया.’
जैस्मिन भसीन के साथ डायरेक्टर ने की गंदी हरकत
जैस्मिन ने बताया, ‘वह डायरेक्टर मुझसे कहता है कि नहीं ये नहीं. तुमको तो … फिर वह कमरा बंद कर देता है. फिर वह कुछ और ही करने की कोशिश करता है. मैंने तब अपनी ताकत दिखाई और वहां से फरार हो गई. तब मैंने डिसाइड किया कि मैं अब होटल और इस तरह के कमरों के अंदर होने वाली मीटिंग में अपनी जिंदगी में कभी नहीं जाऊंगी.’

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()










