Last Updated:
Gautami Kapoor Painful Story: छोटे पर्दे से पर्दे पर्दे तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू से सभी को चौंका दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात बताए, जिसे सुन आप सिहर उठेंगे.
नई दिल्ली. टीवी और फिल्मों के बाद एक्ट्रेस गौतमी कपूर इन दिनों ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. हाल ही में ओटीटी पर आई वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के तीसरे पार्ट का दबदबा ओटीटी पर कायम है और इस सीरीज ने एक्ट्रेस के करियर को एक नई ऊंचाई दिलाई है. (फोटो साभारः Instagram @gautamikapoor)

वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में वह हिम्मत सिंह (केके मेनन) की पत्नी सरोज की भूमिका में हैं. उनका किरदार काफी मजबूत है. बता दें, इस सीरीज के अब तक सारे सीजन पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया है. इसके तीसरे सीजन को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. (फोटो साभारः Instagram @gautamikapoor)

इसी बीच गौतमी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें बताई जिन्हें जान आप अंदर सिहर उठेंगे. दरअसल,<br />गौतमी के साथ एक चौंकाने वाली घटना तब घटी जब वह छठी कक्षा में थीं. हॉट्टरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ बचपन में हुई एक दर्दनाक घटना के बारे में बताया. (फोटो साभारः Instagram @gautamikapoor)

गौतमी हमेशा की तरह बस से स्कूल से घर आ रही थी. अचानक उसके बगल में बैठे एक अजनबी ने उसकी पैंट में हाथ डाल दिया, जिससे वह असमंजस में पड़ गईं. उन्हें समझ ही नहीं आया कि उसके साथ क्या हो रहा है. उन्होंने ने कहा, ‘मैं इतनी छोटी थी कि मुझे यह समझने में कुछ पल लगे कि असल में क्या हो रहा है.’ (फोटो साभारः Instagram @gautamikapoor)

गौतमी ने आगे कहा, ‘मैं डर के मारे तुरंत बस से उतर गई. लगभग 15-20 मिनट तक मेरे मन में डर का तूफान चलता रहा, यह सोचकर कि कहीं वह आदमी मेरा पीछा तो नहीं कर रहा.’ वहीं, घर पहुंचने के बाद भी वह अपनी मां को ये सब कुछ बताने से डर रही थीं. (फोटो साभारः Instagram @gautamikapoor)

फिर उन्होंने हिम्मत करके सब कुछ अपनी मां को बताया. जिसके बाद उन्हें अपनी मां का जवाब हमेशा याद रहा. उनकी मां ने कहा था, ‘डरने के बजाय, तुम्हें उसे थप्पड़ मारना चाहिए था, उसका कॉलर पकड़ना चाहिए था.’ (फोटो साभारः Instagram @gautamikapoor)

गौतमी ने कहा, ‘मां ने मुझे सिखाया था कि उसका हाथ कसकर पकड़ो, जोर से चिल्लाओ और बिल्कुल भी मत डरो. जरूरत पड़े तो पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करो या अपने जूते उतार दो.’ (फोटो साभारः Instagram @gautamikapoor)

बता दें, गौतमी कपूर मशहूर एक्टर राम कपूर की पत्नी हैं. गौतमी की मुलाकात राम कपूर से 2000 में ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी. दो साल तक डेटिंग करने के बाद इस जोड़े ने 14 फरवरी 2003 को शादी रचाई थी. वे दो बच्चों के माता-पिता हैं. (फोटो साभारः Instagram @gautamikapoor)
![]()










