Last Updated:
साउथ स्टार और थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज होने को तैयार है. यह फिल्म पूरी दुनिया में 14 अगस्त को रिलीज होगी. इसकी धूम विदेशों में भी देखी जा रही है. सिंगापुर की एक कंपनी ने फिल्म ‘कुली…और पढ़ें
फिल्म में रजनीकांत और सत्यराज की जोड़ी करीब 38 साल बाद साथ दिखाई देगी.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर वायरल है. इस पर लोग जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं. फिल्म का एलबम कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था. इसमें ‘कुली डिस्को’, ‘चिकितु’, ‘उयिरनादी नानबने’, ‘आई एम द डेंजर’, ‘कोक्की’, ‘पावरहाउस’ और ‘मोबस्ता’ जैसे गाने हैं. ‘कुली’ से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. बताया जा रहा है कि यह सबसे ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली तमिल फिल्म भी है. लोकेश कनकराज की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म ‘कुली’ सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द बनाई गई है. (फोटो साभार: IANS)
‘कुली’ रजनीकांत की 171वीं फिल्म
हंसिनी एंटरटेनमेंट, फिल्म को दुनिया भर पर रिलीज करने जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि उनका प्लान 100 से अधिक देशों में इसे रिलीज करने का है. रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे बड़े स्टार्स भी हैं. अनिरुद्ध ने इसके म्यूजिक को कंपोज किया है. यह उनकी लोकेश के साथ चौथी फिल्म है. फिल्म में रजनीकांत और सत्यराज की जोड़ी करीब 38 साल बाद साथ दिखाई देगी. दोनों को आखिरी बार फिल्म ‘मिस्टर भरत’ में साथ देखा गया था, जो 1986 में रिलीज हुई थी. ‘कुली’ रजनीकांत की 171वीं फिल्म है. यह फिल्म सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द बनाई गई है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










