नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी इस दुनिया में तो अब नहीं हैं. लेकिन उनकी यादें आज भी उनके परिवार और फैंस में ताजा है. आज अगर श्रीदेवी इस दुनिया में होतीं तो अपना 62वां जन्मदिन मना रही होतीं.
श्रीदेवी ने अपनी बेजोड़ अदाकारी, खूबसूरती और गजब के एक्टिंग टैलेंट से सिनेमा में ना सिर्फ अपनी धाक जमाई, बल्कि कई एक्ट्रेसेस को तगड़ी टक्कर भी दी. 13 अगस्त श्रीदेवी के जितना खास दिन था, उतना ही खास बोनी कपूर के लिए भी रहा. इस खास दिन पर उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जो वायरल हो रहे हैं.
श्रीदेवी के जन्मदिन पर पति और मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने जो दो खास पोस्ट शेयर किए, वो अब वायरल हो रहे हैं. इन पोस्ट के जरिए उन्होंने अपना प्यार, यादें और किस्सों को फैंस के साथ साझा किया है, जो उनके बेशुमार प्यार को झलकते हैं.
‘आज भी 26 बरस की हो’
अपनी पहले पोस्ट में बोनी कपूर ने फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से श्रीदेवी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘हां, तुम आज 62 साल के नहीं हैं. आज भी 26 बरस की हो. जन्मदिन मुबारक हो… हम अभी भी तुम्हारे जन्मदिनों की खुशियां मना रहे हैं.’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की हैं.
शेयर किया 1990 का किस्सा
इस पोस्ट के ठीक एक घंटे के बाद बोनी कपूर ने एक और पोस्ट किया. बोनी कपूर ने 1990 का एक पुराना किस्सा शेयर किया. उन्होंने चेन्नई में हुए श्रीदेवी के बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘1990 में चेन्नई में उनके जन्मदिन की पार्टी में मैंने उन्हें 26वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जबकि यह उनका 27वां जन्मदिन था, ताकि उन्हें लगे कि वह छोटी हो गई हैं और यह एक तारीफ थी कि हर गुजरते दिन के साथ वह छोटी होती जा रही हैं, लेकिन श्रीदेवी को लगा कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा हूं’.
दूसरे पोस्ट में रेयर फोटो के साथ शेयर की दिल की बात.
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
अपने इन पोस्ट के साथ बोनी कपूर ने ये बता दिया कि समय बीतने के बावजूद श्रीदेवी उनकी नजरों में हमेशा जवां और मुस्कुराती रहेंगी. इन पोस्ट्स पर फैंस ने ढेर सारा प्यार जताया. वहीं, कुछ ऐसे भी थे जिन्हें उनकी पहली पत्नी और उनके बच्चों के लिए बुरा लग रहा था. एक यूजर ने लिखा- आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी. एक अन्य ने लिखा- लीजेंड कभी मरते नहीं… आज भी मैं उस दिन के बारे में सोचा हूं कि ये सब कैसे हुआ? एक अन्य ने लिखा- श्रीदेवी हमेशा यादों में रहेंगी. फैंस हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार दिखा रहे हैं.
श्रीदेवी ने दशकों तक किया राज
आपको बता दें कि श्रीदेवी ने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में कई दशकों तक राज किया. ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘मॉम ‘और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्मों से उन्होंने भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी. 2018 में उनके अचानक निधन के बाद भी उनकी लोकप्रियता और यादें फैंस के दिलों में पहले जैसी ही ताजा हैं.