लखनऊ/एबीएन न्यूज। स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल द्वारा 15 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे बादशाहनगर स्थित मनोरंजन संस्थान के प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात श्री अग्रवाल उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं प्रगति के संकल्प को दोहराएंगे।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सलामी दी जाएगी, जिसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य मंचन के जरिए स्वतंत्रता संग्राम की झलक दिखाई जाएगी।

कार्यक्रम के पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता द्वारा बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे, जिससे उत्सव का आनंद जरूरतमंदों तक भी पहुँचे।

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों में सघन सुरक्षा जांच की जा रही है। यह पहल सुरक्षा और शांति पूर्ण माहौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
![]()












