सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत निर्मित सोन सुषमा अलंकृत उद्यान पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री उत्कर्ष द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार तथा परियोजना निदेशक डूडा श्री सुधांशु शेखर शर्मा मौजूद रहे। शुभारंभ के बाद पार्क परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस पार्क के निर्माण से लोगों को शारीरिक गतिविधियों, व्यायाम, प्राणायाम और मॉर्निंग वॉक के लिए एक उपयुक्त स्थान मिलेगा। यहाँ की शुद्ध हवा और शांत वातावरण लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।

जिला उद्यान अधिकारी श्री मेवालाल ने बताया कि पार्क में विभिन्न प्रकार के फूलों और पौधों का रोपण किया गया है, जो सोनभद्र के वातावरण के अनुकूल हैं। पूरे पार्क को हेजिंग सिजेरियम पौधों से घेरा गया है, जिनका रंग गर्मी के मौसम में गाढ़ा लाल हो जाता है। इसके अलावा जकरण्डा, गुला चीनी, लाजोस्टीनिया, अमलतास और कचनार के पौधे पार्क की सुंदरता बढ़ा रहे हैं। पार्क में बैठने के लिए बेंचें और हरी घास भी लगाई गई है। यह पार्क 44 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है और सुबह-शाम टहलने वालों के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा।
![]()












