सिंगरौली/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं व इकाइयों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय समारोह में सीएमडी श्री बी. साईराम ने ध्वजारोहण किया, परेड का निरीक्षण किया और कर्मियों तथा हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “विकसित भारत की विकास यात्रा में कोयला क्षेत्र एक मजबूत स्तम्भ रहा है और एनसीएल देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
उन्होंने सतत खनन, हरित प्रेषण, पर्यावरणीय दायित्व और सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में एनसीएल द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। सीएमडी श्री साईराम ने सिंगरौली परिक्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु अमृत फार्मेसी, सीएसआर पहल ‘चरक’ (Community Health: A Responsive Action for Koylanchal) तथा अभिनव प्रकल्प “नन्हा-सा-दिल-एनसीएल” के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एनसीएल में पूर्णत: महिला कर्मियों द्वारा संचालित ‘कॉस्ट एंड बजट सेल’ की शुरुआत की गई है। साथ ही नारी शक्ति को प्राथमिक उपचार अग्रदूत बनाने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
केंद्रीय समारोह में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी) श्री सुनील प्रसाद सिंह सहित श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा, उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार व श्रीमती बीना सिंह, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, स्कूली बच्चे एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इससे पूर्व सुबह आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया और अपने उद्बोधन में कंपनी की ऊर्जा संरक्षा, कर्मचारी कल्याण योजनाओं एवं स्थानीय समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।

समारोह में विद्यालयीन बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों, उत्कृष्ट सुरक्षा कर्मियों, शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देने वाले एवं परेड का संचालन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन और ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुए।
![]()











