Last Updated:
दिग्गज मराठी एक्ट्रेस ज्योति चांडेकर का 16 अगस्त को निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से मराठी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम छा गया है. एक्ट्रेस काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और बीमारी की वजह से उनका निधन हो …और पढ़ें
एक्ट्रेस का बीते शनिवार को निधन हो गया. एक्ट्रेस के निधन के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उनका पुणे में उम्र संबंधित बीमारियों का इलाज चल रहा था. बीमारी से एक लंबी जंग के बाद एक्ट्रेस जिंदगी की लड़ाई हार गईं और उन्होंने बीते शनिवार 16 अगस्त को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
चैनल वालों ने दी श्रद्धांजलि
ज्योति चांडेकर की बेटी, एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित भी मराठी इंडस्ट्री की एक प्रमुख हस्ती है. मां-बेटी की जोड़ी ने अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘तिचा उमबारठा’ में एक साथ काम किया था, जिसका निर्देशन दीप्ति घोंसिकर ने किया था. जहां चांडेकर ने पंडित की सास की भूमिका निभाई थी. उनके प्रदर्शन की बहुत सराहना की गई थी.
ज्योति चांडेकर पिछले साल हो गई थीं बीमार
2024 में, ‘थरला तर मग’ की शूटिंग के दौरान, ज्योति चांडेकर सेट पर कम सोडियम स्तर के कारण बीमार हो गई थीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें बीमार होने की वजह से लगभग दो महीने का ब्रेक लेना पड़ा था. ‘द क्राफ्ट’ के साथ एक इंटरव्यू में उस अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगा जैसे मैं सचमुच मौत के कगार से वापस आई हूं. कोई भी प्रोडक्शन दो महीने तक एक अभिनेता का इंतजार नहीं करता. लेकिन सभी ने मेरा इंतजार किया. मैं दो महीने तक काम नहीं कर रही थी, फिर भी उन्होंने सब कुछ इतनी खूबसूरती से संभाला कि ऐसा लगा जैसे पूर्णा आजी… आजी यहां है. किसी ने मेरी अनुपस्थिति को महसूस नहीं होने दिया.’
![]()











