Last Updated:
प्राजक्ता कोली ने वृषांक खनाल संग शादी के बाद सुनील ग्रोवर के गाने पर मजेदार डांस किया, जो वायरल हुआ. उन्होंने बताया कि वीडियो उनकी मौसी ने शेयर किया था. शादी कर्जत के फार्महाउस में हुई थी.
प्राजक्ता कोहली ने किया खुलासायह अनोखा गाना और प्राजक्ता का मस्तीभरा अंदाज इंटरनेट पर छा गया था. फैन्स ने उनके इस चुलबुले परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया था. अब अपनी अपकमिंग वेब सीरीज अंधेरा के प्रमोशन के दौरान प्राजक्ता ने इस वायरल वीडियो के पीछे की कहानी का सच बयां किया है.
वायरल हो गया था धमाकेदार डांस
वायरल वीडियो में प्राजक्ता अपने दोस्तों के साथ परफॉर्म करती नजर आई थीं, जिनमें कॉमेडियन मल्लिका दुआ और एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी शामिल थीं. परफॉर्मेंस के दौरान प्राजक्ता ने वृषांक की तरफ देखकर गाने की लाइन्स गाईं. ‘जिंदगी बर्बाद हो गया… इनको आता ही नहीं… रोमांस नहीं करते, डांस नहीं करते…’. उनके इस अंदाज से शादी में मौजूद मेहमान ठहाकों से गूंज उठे.’
View this post on Instagram
![]()










