गाजीपुर/एबीएन न्यूज। जनपद गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात स्कूल के भीतर हुई, जिसने अभिभावकों और स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 के छात्र आदित्य वर्मा और कक्षा 9 के छात्र साहिल रावत के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को स्कूल में दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई, जो देखते-ही-देखते खूनी झगड़े में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान साहिल ने चाकू से आदित्य पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के दौरान कक्षा 9 के ही छात्र नमन और अभिनव ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन चाकूबाजी में दोनों घायल हो गए। हमलावर छात्र साहिल भी झगड़े में जख्मी हुआ। तीनों घायलों को तत्काल गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

इस वारदात से पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूल पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी गाजीपुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्रों के बीच पुराना विवाद सामने आया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि छात्र चाकू स्कूल में लेकर कैसे आया। इस सनसनीखेज हत्या से अभिभावकों में आक्रोश और भय का माहौल है। वहीं, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।
![]()












