लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने और सुरक्षित रेल परिवहन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री रजनीश गुप्ता समेत सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद महाप्रबंधक ने गोमतीनगर टर्मिनल स्टेशन का निरीक्षण भी किया।
बैठक की शुरुआत अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से की गई। इसमें मंडल की आधारभूत संरचना, परिचालनिक क्षमता में सुधार, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, स्वच्छता, संरक्षा, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, माल यातायात और कर्मचारी कल्याण से संबंधित कार्यों की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों तथा गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गई।

महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने बैठक में कहा कि रेलवे का प्राथमिक दायित्व यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं को गुणवत्ता और समयबद्धता के उच्च मानकों के साथ पूरा किया जाए। कार्यों के दौरान आने वाली किसी भी कमी को तुरंत दूर करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि “लखनऊ मंडल को यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और इसके लिए संरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ मंडल आपके मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति कर रहा है। मंडल के अधिकारी और कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ सभी परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि लखनऊ मंडल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा।

बैठक के उपरांत महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पहुंचकर स्टेशन के ले-आउट प्लान का अवलोकन किया। उन्होंने द्वितीय प्रवेश द्वार पर चल रहे आधारभूत विकास कार्यों, नॉर्थ और साउथ टर्मिनल भवनों, वाणिज्यिक ब्लॉक, फ्लाईओवर और एयर कॉनकोर्स का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री पावस यादव ने स्टेशन के विकास कार्यों की जानकारी दी। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं में विस्तार और ट्रेन परिचालन की क्षमता बढ़ाई जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक और सुविधाजनक सुविधाएं उपलब्ध कराना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर लखनऊ मंडल के सभी शाखाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
![]()











