Last Updated:
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना दोनों सुपरस्टार्स संग काम किया है. एक्ट्रेस ने दोनों का स्टारडम भी देखा है, दोनों की तुलना पर एक्ट्रेस ने कहा था कि एक अनपढ़ गुंडे और पढ़े लिखे गुंडे में फर्क होता है.
नई दिल्ली. 70 के दशक की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी अपने मासूम चेहरे से फैंस को अपना मुरीद बना लेती थीं. बतौर एक्ट्रेस उन्होंने एक्टिगं के दम पर इडंस्ट्री में राज किया है. लेकिन मौसमी चटर्जी ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के स्टारडम पर ऐसी बात कही थी, जो काका के फैंस को चुभ सकती है.

मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. सालों तक वह मेकर्स की पहली पसंद बनी रही. बड़े पर्दे पर उनकी काबिलियत से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया, जिसमें राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है.विनोद खन्ना के साथ तो उनकी जोड़ी काफी हिट थी, वह उन्हें पसदं भी करती थीं.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है. उनकी को-स्टार रह चुकीं मौसमी चटर्जी तो उनकी तारीफ में कसीद पढ़ती नहीं थकती.

अपने एक पुराने इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. मौसमी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ मजिंल, रोटी कपड़ा और मकान, पीकू जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

मौसमी उनकी इस बात की भी मुरीद हैं कि अमिताभ बच्चन ने कामयाबी के शिखर पर पहंचकर भी खुद को कैसे जमीन से जोड़े रखा है, वहीं राजेश खन्ना को लेकर कहा था कि उन्हें दिखावा करने का बहुत शौक था.

मौसमी चटर्जी ने अपनी बातचीत में इस बात का भी खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन एक बुद्धिमान इंसान हैं, लेकिन राजेश खन्ना अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाए. अपने उस इंटरव्यू में उन्होंने राजेश खन्ना को ‘अनपढ़ गुंडा’ तक कह दिया था. उन्होंने कहा था कि एक अनपढ़ और पढ़े लिखे गुंडे में फर्क होता है.

<br />अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा था कि राजेश खन्ना को दिखावे का बहुत शौक था. वह अक्सर हर जगह अपना स्टेटस दिखाते थे. एक बार तो उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और दिखाया कि वह राजेश खन्ना है. उनका टी ब्रेक होता था और वह चांदी की ट्रे में चाय पीते थे’.मौसमी ने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना दोनों के साथ ही कई हिट दी हैं. राजेश खन्ना के साथ मौसमी ने रोटी, घर परिवार, अनुराग, प्रेम बंधन, हमशक्ल, विजय और त्याग जैसी फिल्मों में काम किया है, वहीं अमिताभ बच्चन भी आनंद समेत राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
![]()










